आयुष्मान योजना: प्रदेश के निजी अस्पतालों के 450 करोड़ रुपये बकाया, इलाज बंद करने की दी चेतावनी

TOP HARYANA: IMA प्रदेश ने बताया है कि यदि 2 फरवरी तक इस अटके हुए पैसे का समय पर हरियाणा सरकार पूरी राशि का भुगतान नहीं कर पाती है तो पूरे हरियाणा के करीब 700 हॉस्पिटल 3 फरवरी से फ्री इलाज बंद कर देंगे। IMA हरियाणा के प्रदेश के प्रधान डॉक्टर महावीर पी जैन ने यह सूचना दी।
साल 2018 में सरकार के द्वारा शुरुआत की गई आयुष्मान योजना जिसके चलते जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज करने की घोषणा की थी।
मिली खबर के अनुसार, आयुष्मान योजना के तहत हरियाणा में लगभग 1300 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। जिसमें से लगभग 600 के तकरीबन निजी हॉस्पिटल हैं। इस योजना में हरियाणा के लगभग 1.2 करोड़ लोगो का इलाज मुफ़्त में होता हैं।
मिली खबर के अनुसार, IMA ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष एक वार्तालाप में इस मुद्दे को उठाया गया था और उन्होंने भी तुरंत धनराशि भुगतान करने का आदेश जारी भी जारी किया था। परंतु अभी तक किसी भी अस्पतालों को लंबित बकाया पैसा नहीं मिल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, IMA प्रदेश के सचिव डॉक्टर धीरेंद्र के सोनी जी ने बताया की सीएमओ द्वारा भेजे जाने वाले सभी बिलों में भी मुख्यालय स्तर पर भी कटौती की जाती है, इसके अलावा काफी महीनों तक रुपयों का इंतजार हम को करना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार इसके लिए कोई स्थायी समाधान जरूर निकले।
क्या हैं IMA की मुख्य मांगें
-बचें हुए शेष पैसों का तुरंत पूरा भुगतान किया जाए।
-जिलों से मंजूर हुई कुल राशि में कोई कट ना लगाया जाए।
-बजट में आयुष्मान योजना के तहत प्रतिवर्ष 2 हजार करोड़ रुपये मुफ़्त इलाज के लिए आरक्षित किए जाएं।
-टीएमएस पोर्टल दो में कमियों को भी दूर किया जाना चाहिए।
-राशि के भुगतान के लिए सूची जरूर बनाया जाए।
मिली खबर के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि आयुष्मान योजना के तहत 26 जनवरी 2025 को करीब 760 करोड़ रुपये बाकी राशि का भुगतान इस से संबंधित अस्पतालों को किया जा चुका है और बचे हुए करीब 200 करोड़ रुपये का भुगतान भी हम जल्द कर देगे। आयुष्मान योजना से संबंधित अब किसी भी हॉस्पिटल का बकाया राशि नहीं रुकेगा।