top haryana

Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों का होगा नवनिर्माण

Indian Railways News: हरियाणा के यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे ने इन 7 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्नाइजेशन करना शुरू कर दिया हैं।
 
Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों का होगा नवनिर्माण
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। अब रेलवे स्टेशनों पर ना तो गंदगी का झंझट होगा और ना ही पुराने जमाने की टूटी-फूटी इमारतें होगी। भारत सरकार ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत प्रदेश के 7 बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक करने के लिए मंजूरी दे दी है।

इन सभी स्टेशनों की सूची यहां पर दी गई हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर हर तरह की आधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों को दी जाएगी। बता दें कि ये स्टेशन अब चमचमाते नजर आएंगे। इसके साथ ही यहां पर यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास  सुविधाएं भी मिलेंगी।

सरकार की इस योजना के तहत लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू और अनूपगढ़ रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि इन सभी स्टेशनों की हालत काफी खराब हो चूकी हैं। ये रेलवे स्टेशन कई सालों पुराने हैं। यहां पर यात्रियों के लिए किसी भी तरह की कोई आधुनिक सुविधा भी नहीं हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना' भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मेन मकसद है देश के रेलवे स्टेशनों को अधिक बेहतर बनाकर रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव देना। इस स्कीम के तहत स्टेशन बिल्डिंग्स को नए तरीके से डिजाइन किया जाता हैं। प्लेटफॉर्म पर हाईटेक सुविधाएं दी जाएंग।

इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर वेटिंग रूम, शौचालय, डिजिटल साइनबोर्ड और पीने के पानी जैसी बेसिक सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी। इतना ही नहीं इन सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इको फ्रैंडली तकनीक भी इस्तेमाल की जाएंगी। भारतीय रेलवे की इस योजना के तहत बीकानेर मंडल के अधीन आने वाले हरियाणा के 7 स्टेशनों को चुना गया हैं।

बता दें कि बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्निर्माण के बाद अब रेलवे ने हरियाणा के 7 स्टेशनों को चुना गया है जिन पर आधुनिकरण का काम होगा। इन सभी स्टेशनों की सूची इस प्रकार से हैं- लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू, अनूपगढ़। इन सभी स्टेशनों के लिए टेंडर जारी किए जा चूके है जल्द ही इन पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार की तरफ से इनको बनाने के लिए टाईम को फिक्स किया गया हैं। निर्धारित समय में ठेकेदार को यह बनाकर देने होंगे। रेल मंत्रालय की ओर से इन सभी प्रोजेक्टों के लिए फंड को जारी कर दिया गया हैं। ठेकेदारों के द्वारा जल्द ही इन पर निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।