AI Cyber fraud: AI का हो रहा है खतरनाक इस्तेमाल, OTP के नाम पर जालसाजों की नई लूट

Top Haryana New Delhi Desk: आपके पास आपके किसी खास दोस्त का फोन आ जाए और वह आपको अपना खाता नंबर देता है और पैसे डालने के लिए बोलता है। तो आप जल्दी से जल्दी पैसे उसके खाते में पैसे डाल देते है। कुछ समय बाद जब आप उसके पास फोन करते है,तो आपको पता चलता है की उसने आपके पास कोई फोन नही किया था। जो खाता नंबर दिया वह भी उसका नही था।
अब फ्रोड लोग AI की सहायता से लोगों को धोका दे रहे हैं। AI का प्रयोग लोग सही तरीके से ना करके गलत तरीको से कर रहे है। जैसै- जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, उसी प्रकार फ्रोड के नए नए तरीके सामने आ रहे है। साइबर फ्रोड सिर्फ OTP से नहीं बल्कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी सहारा ले रहे हैं। हाल ही में एक AI का घोटाला सामने आया है। जिसने सब लोगो को हैरान कर दिया है।
बिहार में AI घोटाले का मामला
हाल ही में, बिहार में AI घोटाले का मामला सबके सामने आया है। पटना में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके भाई के नंबर से फोन आया। उस व्यक्ति की आवाज बिल्कुल उसके भाई के जैसा थी। ठग ने कहा कि उसे शीघ्र ही पैसों की जरूरत है। बिना सोचे समझे उसने 50 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए। लेकिन कुछ समय बाद उसके भाई का फोन आता है तो पता चला की उसने कोई फोन नही किया था। ना ही उसने पैसे मांगो। उस ठग ने AI का गलत प्रयोग करके नकली आवाज बनाकर उसे धोखा दिया गया है।
AIसे कैसे हो रही है ठगी
इसमें फ्रोड AI से नकली आवाज बनाकर फ्रोड कर रहे है। किसी भी व्यक्ति की आवाज एकदम कॉपी कर लेते हैं। फिर इसके बाद वे दोस्त या रिश्तेदार बनकर लोगों के पास फोन करते है और पैसे मांगते है। AI का गलत प्रयोग करके अपना चेहरा भी बदलकर लोगो को धोखा दे रहे है। एआई की सहायता से चेहरा को बदलकर असली व्यक्ति के जैसे दिखते हैं। इसके अलावा अनेक मामलों में यह भी पता चला है कि फ्रोड बड़े ब्रांड्स के नाम से झुठी जॉब का ऑफर भी भेजते हैं। इसके बाद फ्रोड सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से पैसे मांगते हैं।
AI फ्रोड से कैसे बचें?
आपके पास कोई भी अनंजान नंबरो से फोन आए तो पहले आप पूरी तरह से उसकी जांच कर ले। कोई भी आप से फोन पर अचानक से पैसे मांगता है, तो पैसे ना भेजें। पहले उसकी जांज कर ले फिर पैसे भेजे। किसी को भी गलती से अपना खाता नंबर ना बताए और आपके फोन पर आने वाले OTP भी जल्दी से किसी को भी ना बताए। इसके अलावा कोई फाइल, लिंक, या ऐप को डाउनलोड करने से बचें। आपको किसी भी व्यक्ति पर शक होता है तो आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर आपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।