रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग दोहरीकरण के कारण 13 ट्रेनें रद्द, 4 ट्रेनों का रूट बदला गया

Top Haryana: रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 21 अप्रैल से इस सेक्शन पर 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 4 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कोसली स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रेवाड़ी-हिसार रेलखंड के बीच मानहेरू और भिवानी जंक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी कारण इस रूट की कई ट्रेनें कुछ समय के लिए नहीं चलेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें
1. 59632 रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर
रेवाड़ी से शाम 6 बजे चलने वाली यह ट्रेन 21 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेगी।
2. 59631 हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर
हिसार से सुबह 6:20 बजे चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी।
3. 54787 भिवानी-रेवाड़ी पैसेंजर
सुबह 6:50 बजे भिवानी से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 11 मई तक बंद रहेगी।
4. 54788 रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर
रेवाड़ी से रात 9:36 बजे चलने वाली यह ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक नहीं चलेगी।
5. 14715 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस
हिसार से दोपहर 2:20 बजे चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
6. 14706 डेहर का बालाजी-भिवानी पैसेंजर
दोपहर 3:30 बजे चलने वाली ट्रेन 28 अप्रैल से 8 मई तक रद्द रहेगी।
7. 14705 भिवानी-डेहर का बालाजी पैसेंजर
सुबह 4:50 बजे भिवानी से चलने वाली ट्रेन 28 अप्रैल से 8 मई तक बंद रहेगी।
8. 09733 जयपुर-भिवानी
सुबह 7 बजे जयपुर से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
9. 09734 भिवानी-जयपुर
शाम 4:05 बजे भिवानी से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक नहीं चलेगी।
10. 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी
सुबह 8:45 बजे फाजिल्का से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
11. 54782 रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर
सुबह 9:25 बजे रेवाड़ी से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 11 मई तक नहीं चलेगी।
12. 14734 जयपुर-बठिंडा
सुबह 5:10 बजे जयपुर से चलने वाली ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक बंद रहेगी।
बदले गए रूट वाली ट्रेनें
1. 14029 श्रीगंगानगर- दिल्ली रेल
यह ट्रेन अब 22 अप्रैल से 7 मई तक हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-रेवाड़ी होकर चलाई जाएगी।
2.14030 मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेल
यह ट्रेन 22 अप्रैल से 7 मई तक मेरठ कैंट से चलकर दिल्ली-रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर जाएगी।
3.12983 अजमेर-चंडीगढ़ रेल
यह ट्रेन 2, 4 और 6 मई को रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक होते हुए चलेगी।
4. 19415 साबरमती-कटरा रेल
यह ट्रेन अब रेवाड़ी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार के रास्ते चलेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Railway News: देश में इस जगह बन रहा है नया रेलवे टर्मिनल, इन राज्यों में सीधी जाएगी ट्रेनें