Volkswagen Tiguan: जर्मन कंपनी की यह गाड़ी दे रही धाकड़ ऑफर, लाखों रुपए की होगी बचत
Volkswagen Tiguan: जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की गाड़ी आप इस साल लेने की सोच रहे है तो कंपनी की तरफ से अपनी कारों पर लाखों रुपये के ऑफर किए जा रहे है।

Top Haryana: जर्मनी की वाहन निर्माताओं में शामिल Volkswagen की तरफ से भारतीय बाजार में कार और SUV सेगमेंट में कुछ बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है, आप March 2025 में कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे है तो किस पर कितनी बचत की जा सकती है।
Volkswagen Tiguan पर ऑफर
Volkswagen की तरफ से फ्लैगशिप SUV के तौर पर Tiguan को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है, March 2025 के दौरान आप Tiguan को खरीदने का मन बना रहे है तो कंपनी इस SUV पर 4.20 लाख रुपये तक के Discount Offers दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस शामिल है, SUV की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।
बचत
कंपनी की सबसे सस्ती SUV के तौर पर Taigun को ऑफर किया जाता है। March महीने में इस SUV को खरीदने पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है, यह बचत इसकी 2024 की बची हुई यूनिट्स को खरीदने पर हो सकती है। इसमें लॉयल्टी बोनस, स्क्रैपेज और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स शामिल हैं।
SUV के 2025 के मॉडल्स पर भी इस महीने में एक लाख रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है, SUV की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.08 लाख रुपये है।
Volkswagen Virtus पर कितना डिस्काउंट
Volkswagen भारत में इकलौती सेडान के तौर पर वर्टुस को लाती है, इस महीने इस सेडान पर भी 1.5 लाख रुपये तक बचाए जा सकते है, यह ऑफर इसके 2024 के मॉडल पर दिया जा रहा है, 2025 के मॉडल्स पर भी इस महीने में डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस महीने इस गाड़ी के 2025 के मॉडल्स को खरीदने पर 50 हजार रुपये तक के Discount Offer दे रही है।
Volkswagen Polo चलाने वालों को भी इस गाड़ी पर अतिरिक्त 50 हजार रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है। मिड साइज सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये तक है।