Tata Motors: लॉच होने जा रहा है Tata Safari का नया फेस लिफ्ट, जानें क्या होगी कीमत

Top Haryana: टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी लोहालाट मजबूती, पावरफुल इंजन, स्मार्ट फीचर्स और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। कंपनी की पॉपुलर एसयूवी Tata Safari अभी केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है लेकिन अब जल्द इस एसयूवी का नया पेट्रोल इंजन भी लॉन्च हो सकता है। टाटा सफारी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पेट्रोल वेरिएंट टेस्टिंग के फाइनल स्टेज में है।
लंबे समय से Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल इंजन पर काम चल रहा है और पिछले साल इन्हें लॉन्च किया जाना था लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब Gadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सफारी के पेट्रोल इंजन की सेल जुलाई 2025 में शुरू हो सकती है।
Tata Safari की इंजन डिटेल्स
रिपोर्ट के अनुसार, टाटा सफारी पेट्रोल में नया 1.5 लीटर 4 सिलेंडर tGDi इंजन दिया जा सकता है जो 168bhp की पावर और 280Nm टॉक जेनरेट करेगा। टेस्टिंग मॉडल स्पॉट होने के बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि सफारी का नया पेट्रोल इंजन वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकता है।
Tata Safari की किमत क्या होगी?
इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ उतारा जा सकता है। ये कंपनी का खुद से तैयार किया गया इंजन है तो ऐसे में उम्मीद है कि पेट्रोल वेरिएंट की कीमत मौजूदा डीजल रेंज से कम हो सकती है। motoroctane की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा डीजल इंजन की तुलना पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख से 2 लाख रुपए तक सस्ती हो सकती है।
Tata Safari डीजल वेरिएंट की कीमत
टाटा मोटर्स की इस एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है, इस गाड़ी के मौजूदा डीजल वेरिएंट की कीमत 15 लाख 49 हजार 990 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। अगर कोई ग्राहक इस कार का टॉप वेरिएंट खरीदता है तो 27 लाख 24 हजार 990 रुपए तक (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ते हैं।