top haryana

Swift on Road Price: मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की ऑन रोड़ कीमत कितनी है, जानें...

Maruti Swift Price hike: मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Swift) की पुरानी कीमतों में कुछ बदलाव किया गया है, आइए जानें इसकी नई कीमत

 
Swift on Road Price: मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की ऑन रोड़ कीमत कितनी है, जानें...
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: 33km की माइलेज देने वाली ये कार पहले से कुछ मंहगी हो गई है। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) कार की कीमतों में बदलाव किया गया है। इसकी नई कीमतें अब लागू हो गई है। अब यह कार महंगी होने जा रही है।

इससे पहले भी कंपनी ने जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) गाड़ी को खरीदना आपको महंगा पड़ेगा। कल से यानि की  (1 February) से इस कार की कीमत में इजाफा होने जा रहा है। इससे पहले जनवरी में भी मारुति सुजकी की कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।

लेकिन अब एक बार फिर से इस कार कीमत में 5,000 रुपये का इजाफा होने जा रहा है। मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट कार की एक्स शो रूम की कीमत 6 लाख 49 हजार रुपये से लेकर 9 लाख 64 हजार रुपये तक जाती है। यह गाड़ी 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा पेट्रोल और CNG में भी यह कार उपलब्ध है। अगर आप भी स्विफ्ट को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और इंजन के बारे मे सारी जानकारीयां।

माइलेज और इंजन

परफॉर्मेंस के लिए स्विफ्ट गाड़ी में Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से भी लैस है।

पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG में भी यह कार उपलब्ध है। अगर इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl की माइलेज देती है और AMT पर 25.75 kmpl की माइलेज देती है। CNG के मोड पर यह  गाड़ी 33km/kg का माइलेज देती है।

डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स

स्विफ्ट गाड़ी का स्पोर्टी डिजाइन, बढ़िया फीचर्स, और अच्छा स्पेस इस गाडी के प्लस पॉइंट हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्टस के साथ-साथ हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी इस गाड़ी में लगे हैं।

इस कार की लंबाई 3860mm, इसकी उंचाई 1520mm और चौड़ाई 1735mm है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। अब यह देखना होगा कि इसकी कीमत बढ़ने के बाद कार की बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा।