Suzuki Avenis and Burgman: सुजुकी ने नए रंग और इंजन के साथ अपडेट किए 2 स्कूटर, जानें डिटेल्स

Top Haryana, New Delhi: सुजुकी ने अपने दो स्कूटरों को अपडेट किया हैं। इन दोनों के इंजन और रंग में बदलाव किया गया हैं। इसी अपडेट के साथ ही कंपनी की पूरी स्कूटर रेंज, जिसमें Access भी शामिल है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल लाइनअप जैसे V-Strom, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF और Gixxer, अब OBD-2B मानकों के अनुसार हो गये है।
सुजुकी देश में कई तरह के वाहनों का निर्माण करती हैं। कंपनी अपने वाहनों को समय पर बदलाव भी करती रहती हैं। अभी हाल ही में सुजुकी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Avenis और Burgman को नए OBD-2B कम्प्लायंट इंजन के साथ में अपडेट किया है।
कंपनी ने अपने इन दोनों वाहनों के इंजन और इसके रंगों में बदलाव किया हैं। इसी के साथ ही कंपनी के वाहन अब मानकों के अनुसार हो गए हैं।
Suzuki Avenis में नये इंजन के साथ स्पेशल बदलाव
नए Suzuki Avenis की कीमत करीब 95 हजार रुपये के करीब है। कंपनी के इस वाहन की कीमत एक्स शोरूम की कीमत हैं।इसके अलावा, एक नया स्पेशल एडिशन भी अभी लॉन्च किया गया है, जो मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
इसकी कीमत भी एक्स-शोरूम के हिसाब से 95 हजार के आसपास होगी। यह मॉडल चार रंगों में उपलब्ध है। इसको भी कई तरह के रंगों में जारी किया गया हैं। कंपनी के दोनों ही वाहन बेहद ही उमदा लुक में नजर आ रहें हैं। इसी के साथ ही इसके इंजन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
दमदार इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
अपडेटेड Suzuki Avenis में 124.3 सीसी का ऑल-एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर का इंजन दिया गया है, जोकि अब OBD-2B कम्प्लायंट में दिया गया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह इंजन ज्यादा क्लीन और आरामदायक राइड देता है, बिना पिकअप और हैंडलिंग पर कोई असर डाले।
यह इंजन 6 हजार 750 rpm पर 8.5 bhp की पावर और 5 हजार 550 rpm पर 10 Nm का पीक टॉर्क को जनरेट करता है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी और एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी दी गई है, जिससे इसकी माइलेज और परफॉर्मेंस और अधिक बेहतर होती है। सुजुकी दे दोनों ही वेरिएंट बेहद ही आकर्षक लुक के साथ में बाजार में उतारे गए हैं।