Nissan Magnite: इस गाड़ी ने कम किए बड़ी कंपनियों के ग्राहक, लोगों की बनी पहली पसंद
Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट एक शानदार 5-सीटर सबकॉम्पैक्ट SUV गाड़ी है, जो दूसरी कंपनियों की गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ती कीमत में मार्केट में उपलब्ध है।

Top Haryana, New Delhi: Maruti Fronx और Tata Punch जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली Nissan कंपनी की Magnite कॉम्पैक्ट SUV पर 65 हजार रुपये की भारी छूट दी जा रही है, Nissan Motor India ने ऐलान किया है कि वह Magnite पर 55 हजार रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जाएगा और अलग से विशेष छूट भी दी जाएगी।
Nissan का हैट्रिक कार्निवल 30 अप्रैल 2025 तक चलने वाला है, इसके साथ ही निसान कंपनी अपने प्रत्येक ग्राहक को एक सोने का सिक्का भी दे रही है। Nissan Magnite देश में बिकने वाली कंपनी की एकमात्र ऐसी कार है, जिसकी बिक्री साल 2017 से लगातार बढ़ रही है।
साल 2024 के अक्टूबर महीने में अपडेट वर्जन में लॉन्च की गई इस SUV ने डोमेस्टिक सेल और निर्यात दोनों को बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है, वित्तीय वर्ष 2024 में Nissan Magnite को 99 हजार से अधिक लोगों ने खरीदा है।
Nissan Magnite के फीचर्स
Nissan कंपनी की Magnite में कुछ चेंज और नए फीचर्स शामिल किए गए है, फेसलिफ्ट वाली इस गाड़ी में पहले की तरह इंजन और मौजूदा मॉडल वाले ट्रांसमिशन विकल्प ही दिए गए है। Nissan Magnite के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख 14 हजार रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख 92 हजार रुपये तक है।
इंजन
Magnite में 1 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 999 cc का है, यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, यह इंजन जबरदस्त पावर जनरेट करता है, Nissan Magnite की माइलेज 17.9 से लेकर 19.9 Km\L है।
दूसरी कंपनियों से सस्ती गाड़ी
2024 Nissan Magnite एक 5-सीटर सबकॉम्पैक्ट SUV गाड़ी है जो अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में काफी सस्ती कीमत पर इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।
Nissan Magnite के अंदर हर रोज के उपयोग के लिए आवश्यक सभी अनुकूलता दी गई है और फेसलिफ्ट इसकी स्टाइलिंग में नया शानदार लुक लेकर लाती है। इस गाड़ी में नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो-पेट्रोल दोनों इंजन दिए गए है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।