top haryana

Nissan Magnite SUV: बेहद ही सस्ती डाउन पेमेंट पर मिल रहा है निसान का ये बेस वेरिएंट, जानें कितनी देनी होगी EMI

Car Finance Plan: आप भी निसान की कार खरीदने की सोच रहे है तो बता दे कि निसान का ये बेस मॉडल सिर्फ दो लाख रुपये देकर आसानी से इसे घर ला सकते है, इसके लिए हर महीने कितनी देनी होगी EMI, जानें इसकी पूरी...
 
 Nissan Magnite SUV
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi Desk: भारतीय बाजार में निसान की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Magnite Facelift को बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाता है। कंपनी की ओर से इसके बेस वेरिएंट के तौर पर Visia को ऑफर किया जाता है।

आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं और सिर्फ दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Nissan Magnite VISIA गाड़ी की कीमत

Nissan की ओर से Magnite Facelift के बेस वेरिएंट के तौर पर Visia को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 51 हजार रुपये का रोड टैक्‍स, करीब 35 हजार रुपये का इंश्योरेंस देना होगा। अन्य खर्चों के लिए 6 हजार 500 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Nissan Magnite Visia on road price करीब 7.05 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

Nissan Magnite VISIA दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Visia को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 5.05 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा।

बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 5.05 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 8140 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

Nissan Magnite Visia कितनी महंगी पड़ेगी

निसान मैग्नाइट एसयूवी के बेस मॉडल मैग्नाइट Visia की एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,65,642 रुपये है। इस एसयूवी को आप बस दो लाख रुपये डाउन पेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) पर फाइनेंस करा सकते हैं।

इसके बाद कार देखो (car dekho) ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आपको 5,65,642 रुपये लोन मिलेगा। 5 साल के लिए आपको 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलता है तो अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 23,484 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। निसान मैग्नाइट Visia वेरिएंट फाइनेंस कराने पर ऊपरी शर्तों के मुताबिक आपको करीब 1.39 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

निसान मैग्नाइट VISIA Car Loan EMI डाउन पेमेंट

निसान मैग्नाइट के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल मैग्नाइट Visia की एक्स शोरूम प्राइस 6.86 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,81,407 रुपये है। आप  निसान मैग्नाइट Visia वेरिएंट को दो लाख रुपये डाउन पेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त) कर फाइनेंस कराते हैं तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 5 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर से 6,81,407 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 28,390 रुपये किस्त के रूप में चुकाने होंगे। निसान मैग्नाइट Visia वेरिएंट फाइनेंस कराने पर आपको करीब 1.68 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।