New Ola Scooter: Ola ने लॉन्च किया नया Electric Scooter, जानें इसके धांसू फीचर्स

TOP HARYANA: ओला ने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर अनेक प्रकार के Electric Scooters तैयार किए है। Gen 3 प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए नए स्कूटर्स की इस रेंज में Ola S1 Pro, Ola S1 Pro Plus, Ola S1X तथा Ola S1X Plus को तैयार किया गया है।
ये सभी नए Ola Scooters कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 पर कार्य करते है। ओला स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली मोटर्स में बदलाव किया है। पहले ओला स्कूटर में हब मोटर्स का उपयोग होता था परंतु अब कंपनी ने इसमें परिवर्तन करके मिड ड्राइव मोटर तथा इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया है।
विशेषताएं और ड्राइविंग रेंज
ओला ने जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई इस नई रेंज के लिए ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी को पेटेंटेड किया है। यह सिस्टम ब्रेक के लीवर पर सेंसर का उपयोग करके ब्रेक पैड के घिसाव तथा मोटर रेसिस्टेंस को नियंत्रित करने का कार्य करता है जिससे रेंज में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी होती है। इन नए स्कूटर्स में सेफ्टी को बढ़ाया गया है। जेनरेशन 3 वाले सभी स्कूटर्स में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
इसके साथ ही पुराने मॉडल्स की अपेक्षा इनके अंदर लागत में 31 फीसदी की कमी आई है। इसके अतिरिक्त पीक पावन में 53 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने दावा किया है कि प्रो प्लस वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 141kmph है तथा एक बार फुल चार्ज में ये स्कूटर्स 320 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगा। ये स्कूटर्स बाइक के मुकाबले सस्ते होते है और इनको चला पाना भी आसान होता है। ये स्कूटर्स चार्ज होने में भी ज्यादा समय नहीं लेते है।
Ola S1X Gen 3 Price
Ola S1X 2kWh वेरिएंट के दाम 79,999 रुपए, 3kWh वेरिएंट के दाम 89,999 रुपए तथा 4kWh वाले टॉप मॉडल के दाम 99,999 रुपए तय किए गए है। Ola S1X Plus के 4kWh वेरिएंट के दाम 1,07,999 रुपए है। ये सभी दाम एक्स शोरूम प्राइस है।
Ola S1 Pro Gen 3 Price
इस Ola Scooter के 3kWh वेरिएंट का Price 4,999 रुपए, 4kWh वेरिएंट का Price 1,34,999 रुपए है। Ola S1 Pro Plus वेरिएंट का 4kWh वेरिएंट 1,54,999 रुपए तथा 5.5kWh वेरिएंट 1,69,999 रुपए में बेचा जाएगा। इन सभी वेरिएंट्स की कीमतें एक्स शोरूम प्राइस है।