top haryana

Maruti E Vitara: लॉन्‍च होने से पहले इस गाड़ी की हुई टेस्टिंग, जानें सम्पूर्ण जानकारी  

Maruti E Vitara: वाहन निर्माता Maruti कंपनी की तरफ से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV की दिखी झलक।

 
Maruti E Vitara: लॉन्‍च होने से पहले इस गाड़ी की हुई टेस्टिंग, जानें सम्पूर्ण जानकारी  
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: भारतीय बाजार में वाहन निर्माता Maruti कंपनी की तरफ से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है, मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की तरफ से बहुत जल्‍द लॉन्‍च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के समय देखा गया है, गाड़ी की किस प्रकार की टेस्टिंग और कब तक लॉन्च की जाने वाली है।  

8th Pay Commission: सरकार ने लगाई फिटमेंट फैक्टर पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा

Maruti E Vitara  

Maruti कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV E Vitara को टेस्टिंग के समय देखा गया है, रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से इसकी टेस्टिंग हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्र में की जा रही है। इस बीच यह देखा जा रहा है कि SUV में ऊंचाई वाले क्षेत्र और कम तापमान में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है, कंपनी की तरफ से इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स

Maruti कंपनी की तरफ से इस SUV में काफी शानदार फीचर्स को ऑफर किया जाएगा,  इसमें थ्री पाइंट मैट्रिक्‍स रियर लाइट्स,  26.04 सेमी MID, फिक्‍स्‍ड ग्‍लास के साथ सनरूफ, नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स शामिल है।

इस गाड़ी में फलैक्‍सिबल बूट स्‍पेस, 7 एयरबैग, हाई टेंसाइल स्‍टील स्‍ट्रैंथ, लॉन्‍ग व्‍हील बेस, 360 डिग्री कैमरा, EPB, ब्रेक होल्‍ड, ड्राइविंग मोड्स, 5.2 मीटर टर्निंग रेडियस, रूफ एंड स्‍पॉयलर, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, हरमन ऑडियो सिस्‍टम, ABS जैसे काफी सारे फीचर्स को दिया जाएगा।

दमदार बैटरी

कंपनी की तरफ से E Vitara में 61 kWh की बैटरी पैक को दिया जाएगा, जिससे यह सिंगल चार्ज में आसानी से 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी, इसकी बैटरी को 120 लिथियम ऑयन आधारित सेल से तैयार किया गया है जिसे कम तापमान और अधिक तापमान में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मारुति की तरफ से E Vitara के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

कीमत

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार SUV को 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में इस SUV की कीमत को 17 से लेकर 20 लाख रुपए के बीच रुपये हो सकती है लेकिन कीमत की उचित जानकारी लॉन्च के वक्त ही पता चल पाएगी।

मुकाबला

Maruti कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV को जब लॉन्च किया जाएगा तो इस कार का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, Mahindra XUV 400, Hyundai Creta Electric, MG ZS EV और MG Windsor EV जैसी इलेक्ट्रिक SUV के साथ होगा।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी बढ़त