top haryana

Mahindra Scorpio N: इस तारीख को लॉन्च होगी महिंद्रा की यह धाकड़ गाड़ी, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

 Mahindra Scorpio N: महिंद्रा कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने जा रही है, आइए जानें इसके बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के बारें में...
 
 
Mahindra Scorpio N Black Edition
Ad

Top haryana: Mahindra Scorpio N Black Edition भारत में 24 फरवरी 2025 को लॉन्च होने जा रही है। इसकी कीमत रेगुलर Scorpio N से 20 हजार रुपये ज्यादा हो सकता है। इसमें ब्लैक-आउट 17-इंच एलॉय व्हील विंडो ट्रिम साइड मोल्डिंग रूफ रेल और डोर हैंडल देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही इंटीरियर को भी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ आ सकता है।

Mahindra Scorpio N Black Edition launch, Mahindra Scorpio N Black Edition design, Mahindra Scorpio N Black Edition featur, Mahindra Scorpio N Black Edition safety, Mahindra Scorpio N Black Edition

Mahindra अपनी कई गाड़ियों का ब्लैक एडिशन ला चुका है। वहीं, अब कंपनी Mahindra Scorpio N की Black Edition लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी की अपील को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका ब्लैक एडिशन लाने जा रही है। वहीं, इसे बाकी महिंद्रा की गाड़ियों के साथ भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Mahindra Scorpio N Black Edition में क्या कुछ नया मिलेगा।

Mahindra Scorpio N Black Edition launch, Mahindra Scorpio N Black Edition design, Mahindra Scorpio N Black Edition featur, Mahindra Scorpio N Black Edition safety, Mahindra Scorpio N Black Edition

एक्सटीरियर

Mahindra Scorpio N Black Edition में ब्लैक-आउट 17-इंच एलॉय व्हील, विंडो ट्रिम साइड मोल्डिंग, रूफ रेल और डोर हैंडल को शामिल किया जा सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को पहले से ही दो ब्लैक कलर मिडनाइट ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक के रूप में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसका आने वाले नए ब्लैक एडिशन को केवल बाद वाले ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है।

Mahindra Scorpio N Black Edition launch, Mahindra Scorpio N Black Edition design, Mahindra Scorpio N Black Edition featur, Mahindra Scorpio N Black Edition safety, Mahindra Scorpio N Black Edition

इंटीरियर

Mahindra Scorpio N Black Edition के एक्सटीरियर से मेल खाने के लिए इंटीरियर को भी टैन्ड के बजाय ब्लैक डैशबोर्ड के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें दिए जाने वाले लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डोर ट्रिम और रूफ लाइनर को भी ब्लैक फिनिश के साथ दिया जा सकता है।

इंजन ऑप्शन

Mahindra Scorpio N को दो इंजन ऑप्शन के रूप में पेश किया जाता है। इसका 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन 203 hp की पावर और 2.2-लीटर डीजल वाला इंजन 175 hp की पावर जनरेट करता है। इन दोनों इंजन को ही 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इसके केवल डीजन इंजन ऑप्शन में 4WD के साथ पेश किया जाता है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्लैक एडिशन में अलग-अलग पावरट्रेन देखने के लिए नहीं मिल सकती है।

कितनी होगी कीमत

Mahindra Scorpio N वेरिएंट-वाइज कीमत की लिस्ट (एक्स-शोरूम)

वेरिएंट

फ्यूल

कीमत

Z8 MT

पेट्रोल

18.99 लाख रुपये

Z8 MT

डीजल

19.44 लाख रुपये

Z8 AT

पेट्रोल

20.50 लाख रुपये

Z8L MT

पेट्रोल

20.69 लाख रुपये

Z8 AT

डीजल

20.98 लाख रुपये

Z8L MT

डीजल

21.09 लाख रुपये

Z8 MT 4x4

डीजल

21.51 लाख रुपये

Z8L

पेट्रोल

22.11 लाख रुपये

Z8L AT

डीजल

22.56 लाख रुपये

Z8L MT 4x4

डीजल

23.13 लाख रुपये

Z8 AT 4x4

डीजल

23.24 लाख रुपये

Z8L AT 4x4

डीजल

24.69 लाख रुपये