Kia Seltos: किआ की इस कार को बनाया गया अधिक दमदार, लॉन्च होने से पहले दिखी SUV
Kia Seltos: वाहन निर्माता Kia की तरफ से देश में कई सेगमेंट में SUV की बिक्री की जाती है, कंपनी जल्द ही नई जनरेशन Seltos को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Top Haryana: दुनिया के सभी देशों में बेहतरीन तकनीक, फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बहुत से सेगमेंट में Cars and SUVs को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की तरफ से जल्द ही नई जनरेशन Seltos को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, टेस्टिंग के दौरान किन फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जानें इस खबर में।
Kia Seltos का Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia की तरफ से मिड साइज SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
टेस्टिंग के दौरान देखी गई SUV को पूरी तरह ढका गया था लेकिन इसकी हेडलाइट और फ्रंट लुक की जानकारी हाल में ही सामने आई है। मौजूदा जनरेशन के मुकाबले नई जेनरेशन SUV के फ्रंट में कई बदलाव किए जा सकते है। SUV में नए डिजाइन की हेडलाइट्स को दिया जा सकता है, इसमें नए डिजाइन वाली वर्टिकल एलईडी डीआरएल के साथ ही लाइट्स को दिया जा सकता है।
Kia Syros की तरह है इंटीरियर
Seltos के नीचे पोजिशन की गई सिरोस में जिस तरह का इंटीरियर ऑफर किया गया है, उसी से प्रेरित इंटीरियर को नई सेल्टॉस में लाया जा सकता है। इसमें भी डबल डी-कट स्टीयरिंग व्हील, स्लाइडिंग और रिक्लाइन होने वाली रियर सीट को दिया जा सकता है।
इंजन में नहीं कोई बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार SUV के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा, इसमें मौजूदा जनरेशन की तरह ही 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड, टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से हाइब्रिड इंजन के विकल्प को भी नई सेल्टॉस में दिया जा सकता है।
भारत
Kia की तरफ से Seltos को दुनिया के कई देशों के अलावा भारतीय बाजार में भी ऑफर किया जा रहा है, नई जनरेशन की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। जिसके बाद प्रोडक्शन तक आने और लॉन्च होने में 1 से 2 साल का वक्त लग सकता है, भारत में भी इस SUV को साल 2026 के आखिर या 2027 तक लाया जा सकता है।
मुकाबला
Kia Seltos को मिड साइज SUV सेगमेंट में लाया जाता है, इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Hector, Tata Harrier, जैसी दमदार SUV के साथ होता है।