Honda Activa features: होंडा एक्टिवा और TVS जुपिटर में से कौन है बेहतर, जानें..
Honda Activa features: होंडा कंपनी ने Activa का नया मॉडल बाजार में लॉन्च करके सबको हरियत में डाल दिया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है, तो जानिए इसके नए फीचर्स के बारे में..

TOP HARYANA: अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो Honda कंपनी का ये स्कूटर्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्कूटर्स में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपीटर में से कौन सा स्कूटरआपके लिए ज्यादा बढ़िया ऑप्शन है होंडा ने बीते दिनों में अपने 2025 एक्टिवा का नया माॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए फीचर्स के साथ उतारा है.
Honda Activa, TVS Jupiter 110 को टक्कर देने वाला है, दोनों स्कूटर के फीचर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं, कीमत, इंजन, फीचर्स और डिजाइन के मामले में ये दोनों एक दूसरे से काफी अलग है,
Honda Activa vs TVS Jupiter
2025 होंडा एक्टिवा में आपको 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले मिल रही है। डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है। होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के जरिए कॉल्स- एसएमएस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के भी फीचर्स इसमें उपलब्ध है जैसे डिस्प्ले टैकोमीटर, स्पीड, रियल-टाइम फ्यूल माइलेज इंडिकेटर, इको राइडिंग इंडिकेटर और बेसिक टेलटेल लाइट को दिखाने का इसमें ऑपसन है। इसमें TFT मेन्यू और 5-वे जॉयस्टिक लगाया गया है,जो कि काफी हेल्पफुल है।
टीवीएस जुपिटर में नेगेटिव-लाइट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें भी आपको वॉयस असिस्टेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देखने को मिलता है। डिस्प्ले दिखाई गई जानकारी को आसानी से पढ़ा जा सकता है। डिस्प्ले पर रेंज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइन और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी इस फीचर्स पर देखने को मिलती है।
फीचर्स में अंतर
होंडा एक्टिवा में आपकी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, इसके अलावा इसमें आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है,कंपनी के अनुसार इस फीचर से स्कूटर की माइलेज बढ़ेगी। इसके अलावा टेललाइट के ऊपर फ्यूल फिलर कैप भी दिया गया है, ताकि यह लोगों को बहतरीन सुविधा दे सके।
जुपिटर में USB-A चार्जिंग पोर्ट मिलता है। ये एप्रन पर दिया गया जिसमें TVS का स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम है। कंपनी दावा करता है कि ये फ्यूल कंजप्शन को बेहतर सुकक्षा प्रदान करता है।
इंजन की बनावट
Activa और Jupiter दोनों में OBD-2B कम्प्लायंट इंजन का निर्माण किया गया है। एक्टिवा 7.8PS और 9.05Nm टार्क जेनरेट करता है, जुपिटर 8.02PS और 9.2Nm का टार्क जेनरेट करता है। TVS में आपको iGo असिस्ट मिलता है जो 0.6Nm का टॉर्क बूस्ट है जिससे स्कूटर फास्ट स्पीड पकड़ सकता है, व एवरेज के मामले में अच्छा है।
कीमत कितनी है।
2025 होंडा एक्टिवा तीन वेरिएंट में आता है, इसमें STD, DLX और H-स्मार्ट शामिल है। इनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80,950 रुपये है। होंडा ने फिलहाल मिड-लेवल और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी जानकारी नही जुटाई है।
टीवीएस जुपिटर मार्केट में 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी, ड्रम और डिस्क एसएक्ससी शामिल है। बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,691 रुपये है।