top haryana

Black Edition Cars: 15 लाख से कम कीमत में खरीदे यह ब्लैक एडिशन कार, जानें इन गाड़ी के धांसू फीचर्स

Black Edition Cars: काले रंग की कार पसंद है तो यह गाड़ियां ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है, इन गाड़ियों की कीमत 15 लाख रुपये से भी कम है, इन्हें खरीदने वालों की संख्या भी बहुत है।

 
Black Edition Cars: 15 लाख से कम कीमत में खरीदे यह ब्लैक एडिशन कार, जानें इन गाड़ी के धांसू फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana-New Delhi Desk: भारतीय बाजार में काफी सारी कारों को ऑफर किया जाता है और इन्हें कई अट्रैक्टिव और शाइनिंग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। भारतीय बाजार में ऑल-ब्लैक कारों को भी पेश किया जाता है, जिसकी डिमांड भी बाकी दूसरे कलर के मुकाबले अच्छी होती है।

इन्हें खरीदने वालों की संख्या काफी अधिक है, जिसकी वजह से हर ऑटोमेकर अपनी कारों के ब्लैक एडिशन को पेश करती है, जिसमें अंदर से लेकर बाहर तक ऑल-ब्लैक थीम दिया जाता है। जानें 15 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में और उनके फीचर्स।

MG Comet EV Blackstorm Edition

कीमत: 7.80 लाख रुपये  

MG Comet EV का हाल ही में ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को पेश किया है, यह टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव FC वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 30 हजार रुपये अधिक है, इसमें एलॉय व्हील्स पर रेड एक्सेंट, बोनट पर ब्रांडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स दी गई है।

इसमें आगे की ओर फ्रंट फेंडर पर ब्लैक स्टॉर्म बैज दिया गया है, इसमें अंदर की तरफ ब्लैक सीट दी गई है, इसमें दिए गए फीचर्स टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव FC वाले ही मिलते है, यह 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 230 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।

Hyundai Exter Knight Edition

कीमत: 8.46 लाख रुपये 

Hyundai Exter Knight एडिशन पिछले साल 2024 के जुलाई में लॉन्च हुआ था, इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को ऑल ब्लैक थीम दिया गया है, इसमें ब्लैक-आउट बैज, एलॉय व्हील्स, डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। इसमें कंट्रास्ट के लिए रेड ब्रेक कैलिपर, ग्रिल पर रेड ट्रिम और सीटों पर रेड पाइपिंग दी गई है।

Tata Altroz Dark Edition

कीमत: 9.50 लाख रुपये  

Tata मोटर इंडियन मार्केट में काफी सारी गाड़ियों के डार्क एडिशन को पेश करती है, टाटा कंपनी की Altroz भी डार्क एडिशन में शामिल है, जो कंपनी की सबसे सस्ती कार में से एक है। Tata Altroz Dark एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम मिलता है।

इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, फ्रंट फेंडर में डार्क एडिशन बैज और सीट बैकरेस्ट में डार्क एम्बॉसिंग मिलता है।

Hyundai Venue Knight Edition

कीमत: 10.35 लाख रुपये  

Hyundai Venue का भी नाइट एडिशन पेश किया जाता है, इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी जाती है, इस गाड़ी में ग्रिल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर कॉपर कलर के एलिमेंट, ब्लैक सीट्स दिए गए है, यह गाड़ी हायर-स्पेक S(O), SX और SX(O) वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है।

Tata Nexon Dark Edition

कीमत: 11.70 लाख रुपये  

Tata मोटर्स ने Nexon को डार्क एडिशन में पेश किया है, इसे क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस एस, फियरलेस और फियरलेस प्लस एस वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसमें भी अल्ट्रोज डार्क एडिशन की तरह ही ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम मिल जाती है, इसमें फ्रंट फेंडर पर एक्सक्लूसिव डार्क एडिशन बैज दिया गया है।