top haryana

Bike Tips: स्टार्ट नहीं हो रही बाइक, अपनाएं ये ट्रिक

Bike Tips: बाइक स्टार्ट करते समय कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती हैं, आइए जानें इस खबर में कि किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

 
Bike Tips: स्टार्ट नहीं हो रही बाइक, अपनाएं ये ट्रिक
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: बाइक चलाने का शौक हर किसी को होता हैं, लेकिन अक्सर लोग इसे स्टार्ट करते समय बहुत सी गलतियां कर देते हैं। बाइक को स्टार्ट करते समय कुछ सावधानियां रखने की बहुत अधिक जरूरत होती हैं।

बाइक चलाने के दौरान हम कई ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं जिनका हमें खुद भी अंदाजा नहीं होता, लेकिन इन गलतियों को लगातार दोहराते रहने पर इंजन को काफी नुकसान होता है। बाइक को स्टार्ट करते समय कुछ बातों को अच्छे से ध्यान रखें।

बाइक के इंजन की परफॉर्मेंस आने वाले कई सालों तक बेहतर रहे इसके लिए केवल बाइक की मेंटेनेंस ही नहीं, बल्कि उसे चलाने के तौर-तरीके भी बड़े मायने रखते हैं। आइए जानते हैं इस खबर में कि कैसे एक छोटी सी गलती भारी नुकसान कर सकती हैं। 

बाइक को स्टार्ट करते समय ज्यादा रेस ना दें

बाइक अगर 5-6 घंटे तक खड़ी रहती है तो इंजन में ग्रीस की कमी हो जाती है। ऐसे में बाइक को स्टार्ट करने के तुरंत बाद रेस दिया जाए तो इंजन के पार्ट्स घिसने की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है। बाइक को स्टार्ट करके थोड़ी देर के लिए चालू ही खड़ा रहने दें। ऐसा करने से बाइक की माईलेज भी बढ़ती हैं।

बेवजह ज्यादा रेस देने से तेल की ज्यादा खपत होती है जिससे माइलेज कम हो जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय बाद बाइक को स्टार्ट करते समय अधिक रेस बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए। इंजन को उतना ही रेस दें जिससे कि बाइक बंद न हो जाए। इस तरह आप बाइक के इंजन को बचा सकतें हैं।

कई दिनों से बंद पड़ी बाइक को जब भी स्टार्ट करें तो भी अधिक रेस न दें। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी बाइक बिना रेस दिए स्टार्ट ही नहीं होती, तो ऐसे में वे क्या करें। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर बाइक में ये समस्या आ रही है तो यह बाइक के स्पार्क प्लग या कार्बोरेट में गड़बड़ी के वजह से हो सकती है।

अगर आपके बाइक में सभी चीजें ठीक तरह से काम कर रही हैं, तो बाइक बिना रेस दिए एक बार के सेल्फ में ही स्टार्ट हो जाती है।