Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: हरियाणा में बेटियों की शादी पर मिलेगी आर्थिक मदद, सरकार देगी 71 हजार तक की राशि
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिन्होंने शादी का पंजीकरण ई-दिशा पोर्टल...
Top Haryana: हरियाणा सरकार ने बेटियों की शादी में उनकी और उनके परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए 'मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना' (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) को लेकर कुछ अहम बदलाव किए हैं| अब इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिन्होंने शादी का रेजिस्ट्रैशन ई-दिशा पोर्टल (e-Disha Portal) पर ऑनलाइन कराया है| यह रजिस्ट्रेशन शादी के 6 महीने के अंदर करना अवश्य होगा|
Also Read- PNB RD Scheme: इस योजना के जरिए बनिए मालामाल, जानें पूरी स्कीम
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना' (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) योजना के तहत सरकार गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को शादी के खर्च में मदद देने के लिए 71,000 रुपये तक की सहायता राशि देती है| योजना का मकसद है कि कम आय वाले परिवार अपनी बेटियों की शादी बिना किसी आर्थिक बोझ के कर सकें|
किसे मिलेगा कितना लाभ?
क्रमांक -- वर्ग -- शगुन की कुल राशि
i) -- विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित/अनाथ एवं निराश्रित बच्चे (आय ₹1.80 लाख/वर्ष या उससे कम) -- ₹51,000/-
ii) -- एससी/डीटी/टपरीवास समुदाय (आय ₹1.80 लाख/वर्ष या उससे कम) -- ₹71,000/-
iii) -- खिलाड़ी महिला (कोई भी जाति, आय ₹1.80 लाख/वर्ष या उससे कम) -- ₹41,000/-
iv) -- सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग परिवार (आय ₹1.80 लाख/वर्ष या उससे कम) -- ₹41,000/-
v) -- दिव्यांगजन – यदि नवविवाहित दम्पति दोनों विकलांग हों -- ₹51,000/-
vi) -- दिव्यांगजन – यदि नवविवाहित दम्पति में से एक विकलांग हो -- ₹41,000/-
आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की शादी का रजिस्ट्रेशन ई-दिशा पोर्टल पर करवाना जरूरी है| रजिस्ट्रेशन के बाद ही परिवार आर्थिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं|
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - https://haryanascbc.gov.in/mukhya-mantri-vivah-shagun-yojna
जरूरी दस्तावेज़ क्या लगेंगे?
हरियाणा सरकार द्वारा योजना का लाभ उठाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
आय प्रमाण पत्र
बीपीएल सूची में नाम दर्ज होने का प्रमाण
विवाह का प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
नोट: यह योजना खासतौर से उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बेटियों की शादी में सरकार से मदद लेना चाहते हैं| समय पर पंजीकरण और सही दस्तावेज़ देना बहुत जरूरी है|
Marrige Registration Link - https://shaadi.haryana.gov.in/