Realme Narzo 80 Pro 5G: देश में लॉन्च हुए 2 नए स्मार्टफोन, जानें इनकी कीमत

Realme Narzo 80 Pro 5G: रियलमी कंपनी ने भारत में अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है, जिनके फीचर्स अत्यधिक शानदार और धांसू है।

 

Top Haryana, New Delhi: रियल मी कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिनका नाम Narzo 80x 5G और Narzo 80 Pro 5G है। मिड-रेंज सेगमेंट में इन दो नए स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च किया है। इस मिड-रेंज सेगमेंट के जरिए कंपनी का दावा है कि वो ज्यादा से ज्यादा कस्टमरों तक पहुंच सके।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Realme Narzo 80 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 7400 SoC का चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतर फोन है। Narzo 80x 5G में Dimensity 6400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, दोनों स्मार्टफोन Android 15 आधारित Realme UI 6 पर चलते है, जो बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।

यह भी पढ़ें- iPhone 16 Series: Apple यूजर्स को जोरदार झटका, आसमान छुने वाली है यह सीरीज

Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की curved AMOLED की डिस्प्ले लगाई गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3 हजार 840Hz PWM डिमिंग के साथ दी गई है। Narzo 80x 5G में 6.72 इंच की flat LCD डिस्प्ले लगाई गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 690 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।  

कैमरा फीचर्स

Narzo 80 Pro 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, जिससे फोटो और वीडियो की एक अच्छी क्वालिटी आती है,  इसमें 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा (front camera) है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन (Narzo 80x 5G ) में भी 50MP का मैन कैमरा (Rear camera) और 8MP का सेल्फी कैमरा (front camera) है। 

बैटरी  

6000mAh की शानदार बैटरी दोनों स्मार्टफोन में दी गई है। 80W फास्ट चार्जिंग और 65W रिवर्स चार्जिंग Narzo 80 Pro 5G में दिया गया है। SuperVOOC 45W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट Narzo 80x 5G में शामिल किया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी इसके कारण ज्यादा लंबे वक्त तक चलेगी। 

गेमिंग  

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेम खेलने के लिए बनाया है। इसमें आपको वीसी कूलिंग सिस्टम मिलता है। जिसके कारण यह फोन काफी ज्यादा स्मूथ चलता है। इस वीसी कूलिंग सिस्टम के कारण फोन ज्यादा गरम नहीं होता है। 

कीमत 

  • Narzo 80 Pro 5G की कीमत 19 हजार 999 रुपये (8GB+128GB) है।
  • 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21 हजार 499 रुपये है।
  • 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23 हजार 499 रुपये है।

यह स्मार्टफोन Racing Green, Nitro Orange और Speed Silver कलर के ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध होगा। Narzo 80x 5G की शुरुआती कीमत 13 हजार 999 रुपये (6GB+128GB) और 14 हजार 999 रुपये (8GB+128GB) रखी गई है, इस फोन में आपके पास 2 कलर ऑप्शन Deep Ocean और Sunlit Gold मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 6 सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर और फीचर्स