Jio New Update: Jio ने बंद किए दो पॉपुलर रिचार्ज प्लान, यूजर्स को लगा झटका

Jio New Update: अगर आप रिलायंस Jio के यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है, आइए जानें कौनसे दो प्लान बंद हुए है...
 

Top Haryana: Jio ने अपने दो बेहद पॉपुलर और बजट फ्रेंडली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान्स को कंपनी ने अपने MyJio ऐप और वेबसाइट से भी हटा दिया है जिससे लाखों यूजर्स को झटका लगा है।

Jio का ये फैसला अचानक लिया गया है और इससे यूजर्स काफी नाराज भी नजर आ रहे हैं।Jio New Recharge plan

249 रुपये वाला प्लान हुआ बंद

सबसे पहले बात करते हैं 249 रुपये वाले प्लान की। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए था जो कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें सिर्फ एक महीने की वैलिडिटी चाहिए होती है।

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती थी साथ ही हर दिन 1GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी। यूजर्स को Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud जैसी सुविधाएं भी मिलती थीं। यह प्लान किफायती होने के कारण काफी लोकप्रिय था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है।Jio New Recharge plan

799 रुपये वाला प्लान भी नहीं रहा उपलब्ध

दूसरा प्लान जो बंद हुआ है, वह 799 रुपये का था। यह एक लॉन्ग टर्म प्लान था, जिसमें यूजर्स को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इस प्लान में हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य Jio सेवाएं भी दी जाती थीं।

यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर था जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते थे। अब कंपनी ने इसे भी हटा दिया है जिससे लॉन्ग टर्म प्लान पसंद करने वाले यूजर्स को निराशा हुई है।Jio New Recharge plan

अब क्या है विकल्प?

अगर आप पहले 249 रुपये वाला प्लान यूज कर रहे थे, तो अब इसके बदले आप 239 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान की वैधता सिर्फ 22 दिनों की है जो कि पुराने प्लान से 6 दिन कम है।Jio New Recharge plan

Jio की तरफ से इन दोनों प्लान्स को हटाने का कारण अभी साफ नहीं किया गया है। इन बदलावों से यूजर्स को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है खासतौर पर उन लोगों को जो बजट में अच्छे प्लान की तलाश में रहते हैं। अब देखना होगा कि Jio आने वाले समय में कोई नया और बेहतर प्लान लॉन्च करता है या नहीं।Jio New Recharge plan