iPhone 17 Air: एप्पल के इस नए फोन में मिलेंगे ये फीचर्स, लॉन्च होते ही मचा देगा तहलका

iPhone 17 Air: एप्पल के नए आईफोन 17 सीरीज को लेकर खबरें सामने आने लगी है, कंपनी के इस नए  वेरिएंट में काफी सारे शानदार फीचर्स दिए जाएगे।

 

Top Haryana, New Delhi: Apple कंपनी की नई iPhone 17 Series इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च होने वाली है, साल 2025 में नई सीरीज में स्टैंडर्ड वेरिएंट और प्रो वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा लेकिन पहली बार Apple कंपनी प्लस वेरिएंट की छुट्टी करने की तैयारी कर रही है, प्लस वेरिएंट की जगह इस बार Apple यूजर्स को नया एयर वेरिएंट दिया जा सकता है।

Apple की इस अपकमिंग Series से जुड़े लीक्स सामने आने शुरू हो गए है, आप लोग भी Apple की इस नई सीरीज की जानकारी जानना चाहते है तो चलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताते है कि iPhone 17 Air सीरीज में में क्या कुछ नया और अलग देखने को मिल सकता है।

सबसे पतला iPhone

नए iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बनाने की कोशिश की जा रही है, लीक्स के अनुसार इस फोन की मोटाई मात्र 5.5 mm की होगी, जो अब तक के सभी iPhone के मॉडलों से पतला है, अब आगे यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी पतला आईफोन बनाने के चक्कर में इसके हार्डवेयर से कोई समझौता करती है या फिर नहीं।

कैमरा सेटअप

iPhone 17 में डुअल रियर कैमरा, 17 Pro और 17 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है लेकिन Air वेरिएंट में 48 MP सिंगल रियर कैमरा सेंसर को दिया जाएगा, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट और वाइड एंगल लेंस वाले इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को एक हाई क्वालिटी की फोटो मिलेंगी।

iPhone 17 Air में 6.6 इंच और 6.7 इंच के बीच की डिस्प्ले दी जा सकती है, Air वेरिएंट का स्क्रीन साइज स्टैंडर्ड iPhone 17 से अधिक लार्ज हो सकता है लेकिन Pro Max वेरिएंट से स्मॉल होगा, बड़ी स्क्रीन वाला यह नया स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जिससे लोगों को इसे इस्तेमाल करने में अनुकूलता प्राप्त होगी। 

5G मॉडम  

iPhone 17 Air में Apple कंपनी अपना तैयार किया हुआ 5G मॉडल उपयोग कर सकती है, ऐसा होता है तो यह दूसरा ऐसा iPhone होगा जिसमें कंपनी का अपना 5G मॉडल इस्तेमाल किया गया हो, इससे पहले Apple ने iPhone 16E लॉन्च किया है और इस फोन में भी Apple का खुद का 5G मॉडम का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर

इस नए आईफोन की कीमत को देखते हुए iPhone 17 Air में कंपनी A19 Pro बायोनिक चिपसेट के जगह A19 बायोनिक प्रोसेसर का उपयोग कर सकती है, A19 काफी अधिक पावरफुल तो नहीं है लेकिन फिर भी यह प्रोसेसर एक शानदार परफॉर्मेंस देता है।