iPhone 16 Discount: आईफोन 16 खरीदना हुआ बेहद आसान, इतने रुपए खर्च करने पर मिलेगा सस्ता
iPhone 16 Discount: आईफोन 16 खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे है तो इस ऑफर के तहत आप यह फोन आसानी से खरीद सकते है।
Top Haryana, New Delhi: कुछ लोग iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट के कारण वह नहीं खरीद पाते है लेकिन आपको iPhone की पूरी कीमत एक बार में ही चुकाने की आवश्यकता नहीं है, इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है, जिससे आप iPhone को काफी सस्ते में डिस्काउंट के साथ आसानी से खरीद सकते है।
आपके लिए सबसे बढ़िया बात यह है कि आप लोग iPhone को मंथली EMI पर खरीद सकते है, इसमें आप अपने बजट के अनुसार EMI तय कर सकेंगे, जिससे आपको यह iPhone लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और कम बजट में आपके हाथ में एक नया आईफोन होगा।
iPhone 16
iPhone 16 की वास्तविक कीमत 79 हजार 900 रुपये है लेकिन आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म amazon से डिस्काउंट के तहत मात्र 74 हजार 400 रुपये में आसानी से खरीद सकते है, यदि आप iPhone 16 को EMI पर लेना चाहते है तो इसकी मंथली EMI 3 हजार 607 रुपये पड़ेगी।
iPhone 16 पर आपको exchange ऑफर और बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिल रहा है, इस फोन में आपको 5 कलर के ऑप्शन मिल रहे है, आप 3 स्टोरेज विकल्प में से कोई भी एक चुन सकते है।
iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 74 हजार 900 रुपये में iPhone 16 मिल रहा है, इस फोन को आप 6 हजार 242 रुपये की मंथली EMI पर आसानी से खरीद सकते है, Flipkart पर आपको exchange ऑफर भी मिल रहा है, जिसके कारण यह स्मार्टफोन आपको काफी किफायती कीमत में मिल सकता है।
exchange ऑफर आपको amazon और Flipkart दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दिया जा रहा है, exchange ऑफर की कम्प्लीट वैल्यू आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करती है, आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल, बैटरी लेवल, बॉडी, कंडीशन और परफॉर्मेंस देखने के बाद ही exchange वैल्यू तय की जाती है।
फीचर्स
iPhone 16 Apple A18 चिपसेट से लैस है, यह फोन अपने पिछले सभी मॉडल्स के मुकाबले 30 फीसदी अधिक फास्ट परफॉर्मेंस देता है, iPhone 16 के अंदर Apple Intelligence फीचर शामिल किया गया है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में एक्शन बटन का फीचर दिया गया है, आप इस फोन को कस्टमाइज करके अनेक कार्यों के लिए सेट कर सकते है। इस फोन में आप कैमरा ऐप खोल सकते है और फोकस मोड भी बदल सकते है, इसमें आपको बेहतर क्वालिटी का कैमरा मिलता है, जो फोटो-वीडियोग्राफी के लिए काफी लाजवाब है।