AC Maintenance: पुरानी एसी भी देगी शिमला जैसी ठंडक, सिर्फ करें ये काम

AC Maintenance: आपकी पुरानी एसी अब केवल 10 मिनट में कमरे को शिमला जैसा ठंड कर देगी, इन तरीकों को अपनाकर आप बिजली की भी बचत कर सकेगे।

 

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों में आपकी AC कूलिंग नहीं कर रहीं है तो कमरे में रहना काफी कठिन हो जाता है, पुराने Air Conditioner में अधिकतर लोगों को कूलिंग की परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण गर्मी के दिनों में उनका कमरा ठंडा नाहों हो पाता है। 

Air Conditioner जब शुरू में लगाया जाता है तब वह काफी ठंडी और अच्छी हवा देता है लेकिन समय बीतने के साथ यह हवा ठंडी नहीं देता है, Air Conditioner को सही से रखना बहुत जरूरी है। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें है जिन्हें आप अप्लाई करते है तो आपका पुराना AC केवल 10 मिनट में कमरे को पूरा ठंडा कर देता है।

एयर फिल्टर: आपके Air Conditioner के फिल्टर पर धूल और मिट्टी जमी हुई है तो हवा का फ्लो रुक जाता है, जिसके कारण AC ठीक से कमरे को ठंडा नहीं कर पाता है, महीने में 2 बार Air Conditioner के फिल्टर को निकालकर ठीक से साफ करें।

फैन चलाएं: अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती है कि यदि सीलिंग फैन के साथ Air Conditioner को चलाया जाए तो AC जल्दी ही आपके कमरे को पूरी तरह से ठंडा कर सकता है। बहुत से लोग जब Air Conditioner का इस्तेमाल करते है तो पंखा बंद कर देते है, सीलिंग फैन को हमेशा कम स्पीड में ही चलाएं जिससे ठंडी हवा तेजी से पूरे रूम में फैले।

कमरे को बंद रखें: अधिकतर लोग Air Conditioner को तो ऑन कर देते है लेकिन कमरे का दरवाजा और खिड़की खोलकर रखते है, Air Conditioner का इस्तेमाल करते वक्त दरवाजे और खिड़कियां सही तरह से बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर की तरफ ना जाएं।

एसी का तापमान: बार-बार AC का टेंपरेचर कम और ज्यादा करने से AC ठंडी हवा नहीं दे पाता है। AC से जल्दी कमरा ठंडा हो ऐसे में 24°C पर Air Conditioner का इस्तेमाल करें, यह तापमान कूलिंग के लिए बिल्कुल सही होता है और आपकी बिजली की भी बचत होती है।

हर 6 महीने में सर्विस: समय-समय पर Air Conditioner की सर्विस करवाना ना भूलें, साल में 2 बार अवश्य अपनी AC की सर्विस करवाएं जिससे यह खराब नहीं होती है। इससे फैन, मोटर, गैस आदि सही तरीके से अपना कार्य करते है और AC की कूलिंग तेज होती है।