Most Expensive Water: दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है यह महिला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Most Expensive Water: पीने का पानी भी सामान्य नहीं रहा है, कोई बिस्लेरी तो कोई ऑरो का पानी पीता है, बड़े धनवान और चर्चित उद्योगपति की पत्नी नीता अंबानी पीती है यह पानी।
TOP HARYANA: आज के समय में पानी तरल पदार्थ के साथ लग्जरी पदार्थ के रूप में भी जाना जाता है, महंगा पानी पीने को आज के समय में स्टेटस सिंबल के तौर पर जाना जाता है। देश के बड़े उघोगपति की पत्नी नीता अंबानी की बात करें तो ये दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है, इनके पास बेशकीमती चीजों के साथ-साथ लग्जरी पानी की बोटल भी पाई जाती है।
नीता अंबानी के पानी की कीमत
नीता अंबानी के पास मौजूद सारी चीजें काफी महंगी होती है, अपनी गजब की लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब चर्चें में रही है, इनके पास लाखों करोड़ो के कपड़े-गहने है और इन सबके अलावा नीता जी के पानी की कीमत भी आपको हैरान कर देगी, नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती है।
इस बोतल में पीती है पानी
ज्यादातर लोग कोई नल या बॉटल का पानी पीते है लेकिन जानकारी के मुताबिक करोड़ों की मालकिन नीता अंबानी बहुत ही खास पानी पीती है, जिसकी कीमत लाखों में है। नीता अंबानी जिस पानी को पीती है उसे दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है, जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नीता जी सोने की बोतल में लग्जरी पानी पीती है और उनकी यह सोने की बोतल 750ML की है। इस बोतल की कीमत की बात करें तो यह करीब 49 लाख रुपये है।
24 कैरेट गोल्ड से बनी यह बोतल
जानकारों के अनुसार ये सोने की बोतल 24 कैरेट गोल्ड से बनी हुई है और इस बोतल का नाम Acqua Di Cristallo Tributo A Modigliani है। यहां तक की ये भी बताया जाता है कि करोड़ों की मालकिन नीता अंबानी कोई सादा पानी नहीं बल्कि फ्रांस और फिजी से लाया स्प्रिंग वाटर पीती है तो कभी ग्लेशियर का साफ पानी पीती है, जिसमे 5 ग्राम सोना भी मिलाया जाता है।
जानिए पूरी सच्चाई
ऐसे में आपको बता दें कि भले ही यह दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है लेकिन नीता जी इसका पानी नहीं पीती है। नीता जी के पास 1.5 करोड़ के चाय पीने के कप जरूर है, जिसके चलते लोग पानी की बोतल वाली बात को सच मान रहे है। यह बात साफ हो चुकी है कि नीता जी का इस बोतल से पानी पीने वाला फोटो एडिट किया गया था।