Gastric Cancer: पेट में तो नहीं हो रही है कैंसर की बीमारी, इन लक्षणों से करें पहचान
Gastric Cancer: पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर कहते है, अनियंत्रित रूप से जब सेल्स बढ़ने लगते है तो पेट में कैंसर की शुरुआत होने लग जाती है, जानें इसके लक्षण और कारण।
TOP HARYANA: पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर कहते है, अनियंत्रित रूप से जब सेल्स बढ़ने लगते है तो पेट में कैंसर की शुरुआत होने लग जाती है, पेट के पसलियों के सबसे ऊपर लेयर और उससे ठीक नीचे पेट लेयर में कैंसर होती है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार पेट का कैंसर पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है, दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में पेट का कैंसर पेट के मुख्य हिस्से में ही होता है।
पेट का कैंसर गैस्ट्रोएसोफेगल जंक्शन से शुरू होने की अधिक आशंका होती है, यह वह हिस्सा है जहां भोजन को ले जाने वाली लंबी नली पेट से मिलती है, भोजन को पेट तक ले जाने वाली नली को एसोफैगस कहते है। पेट के कैंसर के आम से लक्षण को आप यदि गौर करेंगे तो इसका वक्त रहते इलाज संभव है, इसके लक्षण नॉर्मल से ही होते है, अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के दूसरे अंगों में फैल जाती है।
पेट में तेज दर्द-सूजन
पेट में कैंसर होने पर पेट में तेज दर्द और सूजन होने लग जाती है, यदि बिना किसी कारण दर्द लगातार बना है तो तुरंत सावधान हो जाए। अक्सर दर्द पेट और सूजन पेट के ऊपरी हिस्से में ही होना शुरू होता है, ट्यूमर का साइज जैसे-जैसे बढ़ने लगता है पेट का दर्द भी बढ़ने लगता है, आप तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाए।
पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम
खानपान सही न रहने के कारण पेट में ब्लोटिंग की प्रॉब्लम हो जाती है, ये नॉर्मल भी हो सकता है लेकिन अगर लंबे समय से ब्लोटिंग हो रही है तो पेट के कैंसर का लक्षण होता है। यदि पेट हमेशा फूला महसूस होता है तो इसे नजरअंदाज ना करें, तुरंत चेकअप करवाए, जिससे ब्लोटिंग का सही कारण पता चल सके।
सीने में जलन
सीने में जलन और दर्द भी एब्डोमिनल कैंसर के लक्षण हो सकते है, पेट में कैंसर होता है तो हमारा पाचन तंत्र खराब हो जाता है। इससे सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है, लंबे समय तक ऐसा रहने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
उल्टी जैसा लगना
हर समय उल्टी और मतली जैसा होने लगे तो पेट का कैंसर हो सकता है, ऐसा डाइजेशन खराब होने की वजह से होता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है तो यह समस्या भी बढ़ती जाती है, ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से जाकर इलाज करवाए।