Best Hill Stations: देश के ये है सबसे अधिक ठंडे स्थान, गर्मियों में इन जगहों पर जाएं घूमने
Best Hill Stations: आप लोग यदि कहीं सुकून भरी और ठंडी जगहों पर घूमने का विचार कर रहें है तो आप भारत की इन जगहों पर घूमने जा सकते है।
Top Haryana, New Delhi: मौसम जो भी हो घूमना हर इंसान को बहुत पसंद होता है, अप्रैल का महीना चल रहा है और नॉर्थ इंडिया में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, ऐसे में लोग ठंडे स्थान पर घूमने का प्लान बना रहे है। ठंडी जगहों पर घूमने के लिए लोग हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जाते है।
भारत में ऐसे बहुत से राज्य है, जहां ठंडी हवा, खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां और हरियाली वाले जंगल है, इन जगहों पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकते है।
ऊटी
ऊटी का मौसम सबसे बेहतरीन और खुशनुमा रहता है, इन दिनों यहां का तापमान 20 डिग्री है, आप नॉर्थ इंडिया के रहने वाले है और गर्मी से पीछा छुड़ाना चाहते है तो आप ऊटी की हसीन वादियों में घूमने अवश्य जाएं।
मुनस्यारी
उत्तराखंड घूमने का सोच रहे है तो आप मुनस्यारी हिल स्टेशन एक बार अवश्य जाएं क्योंकि यह घने जंगल, ऊंचे पहाड़, झील-झरने एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, इस जगह पर ठंडी हवाओं और हसीन वादियों का आनंद उठा सकते है, यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में छोटा सा हिल स्टेशन है।
सोनमर्ग
जम्मू कश्मीर में किसी भी स्थान पर घूमने चले जाए वह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है, इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है, यहां पूरे साल काफी ठंड होती है। इस जगह आप हर समय बर्फ और ठंडी हवाओं का आनंद उठा सकते है।
इस जगह पर काफी दूर-दूर से लोग आते है, गर्मी के मौसम में भी इस जगह का तापमान 10°C तक रहता है, सोनमर्ग को रोमांटिक डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है।
लेह लद्दाख
लेह लद्दाख भारत के घूमने वाले स्थानों में सबसे टॉप पर आता है, आप इस जगह किसी भी वक्त चले जाएं, यहां हमेशा जबरदस्त ठंड पड़ती है, यहां देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग घूमने आते है, यहां पर कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स है।
सिक्किम
ग्रणी के दिनों में आप सिक्किम भी घूमने के लिए जा सकते है, यहां पर पूरे साल कड़ाके की ठंड पड़ती है, गर्मी के सीजन में यह जगह घूमने के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह जगह स्वर्ग जैसी है, आप नॉर्थ इंडिया से इस स्थान पर जाएंगे तो ऐसा लगता है कि अलग ही दुनिया में आ गए है।
शिलॉन्ग
मेघालय की सुंदर जगह शिलॉन्ग का मौसम पूरे वर्ष खुशनुमा रहता है, शिलॉन्ग को ईस्ट स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यह देश के उन पसंदीदा स्थानों में शामिल है, जहां लोग घूमने के लिए जाना सबसे अधिक पसंद करते है।