Business Idea: दो भाईयो नें गली में शुरु कर खुद का कारोबार, पूंजी लगी 5 हजार और कमाई लाखों की

सड़क के किनारे पर खुला एक छोटा सा कारोबार लाखों की कमाई देने लगेगा यह बात कोई सोच भी नहीं सकता। 40 से अधिक प्रकार के मोमो और लोगों के प्यार ने इन्हे...
 

Top Haryana: फास्टफुड आज हमारी इटीइंग हेबिट बन गया है। इस अनहेल्दी खाने को हम बड़े ही चाव से खाते भी है। उसमे से मोमो एक भी शामिल है जिससें खाना लोग पसंद करते है। हम आपको ठाणे में दो  भाइयों की जोड़ी  के बारे मे बताते है जो इन्ही मोमो को लेकर काफी चर्चा में है। सरकारी नौकरी ना मिलने पर उन्होंने मिलकर अपनी मोमो कि दुकान ठाणे के वर्तक नगर की गली में शुरू कि यहां आपको 40 प्रकार के स्वादिष्ट मोमोज खाने को मिलेंगे। 

रोज की कमाई 5000 से अधिक

चिराग नगर के दो भाई चिराग और भाविक पाटील ये दोनों  मिलकर इस बिजनेस को चला रहे हैं. चिराग ने  बतया कि उसने डबल ग्रेजुएशन किया है और उसके भाई  ने भी ग्रेजुएशन पूरा किया है. चिराग को डबल ग्रेजुएशन के बाद भी नौकरी नहीं मिली , उसे बताया गया कि अनुभव होने पर ही नौकरी मिलेगी. इसलिए उसने नौकरी कि इच्छा को छोड़कर अपने भाई के साथ मिलकर मोमो जोजो की शुरुआत की. 

इसका समय शाम 6.30 बजे से  शुरू करते हैं ,उनकी रोज की कमाई 5000 से भी अधिक होती है. खाने के शौकीन  लोग ठाणे के इस मोमो जोजो को देखने भी आते हैं. आपको इस दुकान पर सभी प्रकार के मोमोज मिलेगें जैसै वेज मोमोज, पनीर के मोमोज, पनीर आचारी, पेरी पेरी चीज, और नॉनवेज मोमोज , चिकन आचारी मोमोज उपलब्ध है, वेज कुरकुरे मोमोज में आपको 10 से अधिक प्रकार मिलेंगे. जिनमें वेज कुरकुरे मोमोज,  चिली चीज कुरकुरे मोमोज मिलेंगे.

नौकरी पर नहीं रखा

चिराग पाटील ने बताया कि उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद  कई जगह नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन अनुभव न होने के कारण नौकरी पर नहीं रखा. जबकि अनुभव पाने के लिए कहीं न कहीं काम करना जरूरी है. इसलिए मैंने और मेरे भाई ने इस बिजनेस को करने का फैसला लिया. हम दोनों पार्ट टाइम यह कारोबार करते हैं,  मेरा बडा़ भाई  जिम ट्रेनिग भी देता है इसका समय  सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक है।,

महीने में कमा रहे है 40 हजार रुपए

यहां पर इन दोनो भाईयो ने  स्वच्छता का पुरा ध्यान रखा है. अगर आपको  मोमोज खाना पसंद है तो आप भी स्वच्छता का पालन करते हुए बनाए गए स्वादिष्ट  मोमोज ट्राई करना चाहते हैं तो ठाणे के वर्तक नगर में स्थित इस मोमोज की दुकान पर जाएं.