SBI Recruitment 2025: एसबीआई में निकली बंपर भर्ती, बिना कोई परीक्षा पाएं लाखों में सैलरी, जाने कितने पद है रिक्त
SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स और एफएलसी डायरेक्टर्स के साथ 270 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं, आइए जानते है कि कौन इस भर्ती के लिए अप्लाई...
Top Haryana, New Delhi: एसबीआई (SBI) के द्वारा नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को बहुत ही सुनहरा मौका दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुल 273 पदों के रिक्त होने की सूचना जारी की है (SBI Recruitment 2025)। इन पदों पर आवेदन के लिए एसबीआई (SBI) की आधिकारिक वेबसाइस sbi.co.in पर जाना होगा और आवेदन के लिए तय आखिरी तारीख से पहले आवेदन पत्र को भरना होगा।
SBI Vacancy 2025: किस पद पर कितनी सीटे है रिक्त?
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निकाली भर्ती में सबसे अधिक 263 रिक्त सीटें हैं जो कि एफएलसी काउंसलर (Financial Literacy Center Counselor) के लिए हैं। सबसे कम सीटें रिटेल प्रोडक्ट मैनेजर (Retail Product Manager) के पद के लिए है, केवल 4 सीट और 6 सीट एफएलसी डायरेक्टर के पद के लिए रिक्त बताई गई है।
SBI Recruitment 2025: भर्ती के लिए जरूरी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक की इस भर्ती (SBI Recruitment 2025) के लिए हर पोस्ट के लिए अलग योग्यताओं की मांग हैं। मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट के पद में रूचि रखने वाले आवेदक के पास मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से एमबीए, पीजीडीएम या फिर एमएमएस की डिग्री होनी चाहिए। रिटेल बैंकिंग की नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदक को एग्जीक्यूटिव/सुपरवाइजर/मैनेजरियल (Executive/Super Desire/Managerial) के तौर पर 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर के पदों के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जो बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर हैं।आरक्षित वर्ग को छोड़कर सभी आवेदनकर्ताओं की उम्र 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SBI Recruitment 2025: सिलेक्शन प्रोसेस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जितने भी रिक्त स्थान है उनकी भरपाई शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर होगी। यह भी इंटरव्यू (Interview) ही तय करेगा की फाइनल मेरिट लिस्ट किसे चुना गया है।
कितनी मिलेगी सैलरी
रिटेल प्रोडक्ट के मैनेजर (Retail Product Manager) का पद मिलने वाले को 1 लाख 5 हजार 280 रुपये की सैलरी हर महिने दी जाएगी, वहीं एफएलसी काउंसलर (Financial Literacy Center Counselor) और एफएलसी डायरेक्टर (Financial Literacy Center Director) का पद मिलने वाले व्यक्ति को हर महीने 50 हजार रुपये और 75 हजार रुपये दिये जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर New Registration पर क्लिक करें।
- पुछी गई सारी जानकारी सही से भरें।
- अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट करें।
- Login करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- अपना डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करें।
- सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
- भरी हुई सारी जानकारी एक बार फिर से देखे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके प्रिंट आउट निकालकर अपने पास संभाल कर रखें।