RSMSSB Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा प्रणाली में किया बदलाव, नए नियम होगे लागू
Top Haryana, New Delhi: प्रत्येक साल लाखों युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। हर वर्ष राजस्थान में यह परीक्षा होती है परंतु बहुत बार exam paper लीक एवं अन्य फर्जीवाड़े के कारण इसे रद्द या लेट किया जाता है। सरकार एवं परसाशन ने इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। इन बदलाव के कारण फर्जीवाड़े पर रोक लगेगा और उम्मीदवार की जवाबदेही तय होगी। कर्मचारी नियुक्ति बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से इन नए नियमों को ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)ने आगामी परीक्षण में नए बदलाव करने का फैसला लिया है। पेपर की प्रक्रिया को और अधिक स्पष्ट और अनुशासित बनाने के लिए नए नियम को लागू क्या जाएगा। ये नए नियम 1 अप्रैल के बाद होने वाली सभी पेपरों पर लागू होंगे।
अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर लगेगा दंड
उम्मीदवार परीक्षा में गैरहाजिर रहता है, तो उस उम्मीदवार के लिए कड़े नियम लागू होंगे। पहले उसकी SSO ID फ्रिज की जाएगी और फिर उसे दंड भुगतना होगा। इससे उम्मीदवारों को पेपर में हाजिर रहने के प्रति ज्यादा गंभीर बनाया जाएगा।
फर्जी आवेदकों पर होगी सख्त कार्रवाई
जानबूझकर जो उम्मीदवार अयोग्य होते हुए भी पेपर के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें डिबार (प्रतिबंधित) करने का नियम किया गया है। इससे पेपर प्रणाली को और ज्यादा निष्पक्ष व स्पष्ट बनाया जाएगा।
प्रवेश पत्र पर लाइव फोटो प्रिंट होगी अनिवार्य
उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर उनकी वन टाइम पंजीकरण (OTR)के दौरान अपलोड की गई फोटो और आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो प्रिंट होगी। परीक्षा हॉल में इन दोनों फोटो का अभ्यर्थी के चेहरे से मिलाया जाएगा। फोटो और चेहरे के सफल मिलने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
दो बार मिलेगी सुविधा
बोर्ड के द्वारा आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा दो बार की जाएगी।
1. ऑनलाइन आवेदन भरते समय
2.पेपर से एक महिने पूर्व 7 दिन के लिए। OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) में दर्ज नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि में किसी भी प्रकार का चेंज नहीं किया जा सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने का मिलेगा अवसर
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसे वापस लेना चाहता है, तो उसे पेपर से लगभग एक महीने पूर्व 3 दिन की समयावधि के लिए यह अवसर प्रदान किया जाएगा।
आधार कार्ड से लिंक होगा आवेदन, मुश्किल होगी पहचान प्रक्रिया
प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी हो गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय...
1. बायोमेट्रिक स्कैन
2. फेस स्कैन
3. आईरिस स्कैनफेस स्कैन
4. आधार सत्यापन के जरिए से पुष्टि किया जाएगा।
आधार कार्ड में अपडेट हुआ जरूरी, वरना आवेदन नहीं होगा स्वीकार
उम्मीदवार का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो उसे पहले आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। आधार में अव्यवस्था होने की स्थिति में आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन पेपरों में आधार लिंकिंग जरुरी होगी, उनमें आधार पुष्टीकरण के बिना प्रवेश मुमकिन नहीं होगा।
पेपर के बाद आवेदन में कोई बदलाव मुमकिन नहीं
एक बार पेपर का आयोजन हो जाने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का बदलाव मान्य नहीं होगा। इसलिए उम्मीदवार को आवेदन भरने के समय विशेष सावधानी बरतनी होगी।