NCTE news: NCTE ने की बड़ी घोषणा, बीएड के बाद अब MEd कोर्स भी होगा 1 साल में पूरा, जानें...

NEP 2020: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने शिक्षा के पाठ्यक्रमों में बदलाव कर दिया है। एनईपी 2020 के लागू होने के बाद में किया गया है यह बड़ा बदलाव

 

TOP HARYANA: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एक वर्षीय बीएड को लागू करने के बाद अब MEd कोर्स को भी एक वर्ष का करने की तैयारी कर रहा है। एनसीटीई की एक बैठक भी हो चुकी है। इसको लेकर पूरी उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि आने वाले सत्र 2026-2027 में एक वर्षीय एमएड के कोर्स की शुरुआत हो जाएगी।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने कुछ वक़्त पहले एक वर्षीय बीएड कोर्स को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया था। अब तक एमएड कोर्स के लिए 2 वर्ष का समय लगता है।

इन तीन कैटेगरीयों के छात्र 1 साल में कर सकेंगे एमएड

एनसीटीई के अनुसार, एक वर्ष के इस मास्टर प्रोग्राम के लिए टीचिंग संस्थानों से 2025 में इसके लिए आवेदन मांगे जायेंगे। एनसीटीई का कहना है कि चाहे किसी भी उम्मीदवार ने एक साल का बीएड किया हो, 2 साल की स्नातक टीचिंग प्रोग्राम किया हो या फिर 4 साल का कोई आईटीईपी कोर्स किया हो, इन तीनों कैटेगरी में छात्र एक साल का ही एमएड कर सकते है।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के आधार पर यूजीसी ने जून 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट के कोर्सेज को शुरू करने के लिए नई गाइडलाइनस घोषित की थी।

NIOS डीएलएड को मिली मान्यता

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने 18 महीने के NIOS डीएलएड को भी मान्यता दे दी है। एनसीटीई ने NIOS को मान्यता देने से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कर दिया है। इसके लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भी लेटर लिख दिया है। 

विभाग ने इस लेटर के जरिये दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की सूची मांगी गयी है। इस लेटर के बाद आयोग NIOS डीएलएड के प्रशिक्षित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लगा हुआ है। इसके दूसरे चरण में डीएलएड के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद इनका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया था।

अब एनसीटीई के इन नए आदेशों के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक बार फिर से आशा की किरण दिखने लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने 28 नवंबर 2023 को आदेश दिये थे और ये कहा है कि ये नियम इसी तिथि से ही लागू रहेंगे। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमें फॅालों कर सकतें है।