IPS Story: जानें ऐसे आईपीएस के बारे में जिन्होंने होली पर हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ की सख्त कार्यवाही, आईपीएस बनने के लिए छोड़ी नौकरी
Top Haryana, Bihar Desk: बिहार में इस होली पर जबरन रंग लगाने वाले के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। बिहार के आईपीएस अधिकारी ने होली के पावन और खुशी भरे पर्व में हुड़दंग मचाने वालों को चेतावनी दी है कि अगर इस बार किसी ने इस पावन पर्व को खराब करने की कोशिश भी की तो उसे जेल चक्की पीसने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
इस अधिकारी के द्वारा यह निर्देश है कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आदेश दिए है कि जो कोई भी जबरन रंग लगाए या फिर धार्मिक स्थलों पर रंग-गुलाल फेंकते हुआ पकड़ा जाए उसे हातो-हाथ जेल भेज दिया जाए। आखिर कौन है इतना सख्त आईपीएस, कब की परीक्षा पास?
IPS Swarn Prabhat, Success Story: बिहार के मोतिहारी जिले के एसएसपी ने यह कदम उठाया है, इनका नाम स्वर्ण प्रभात हैं। स्वर्ण प्रभात बिहार के ही रहने वाले है, इनका जन्म भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड (Block) में हुआ था। आईपीएस प्रभात का जन्म 15 अगस्त 1991 में हुआ था और उनकी शुरुआती पढ़ाई झारखंड में हुई थी। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद स्वर्ण प्रभात ने IIT की परीक्षा दी और IIT खड़कपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वर्ण प्रभात का सिलेक्शन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हो गया, लेकिन यह नौकरी उन्होंने सिर्फ दो साल तक ही की थी।
इसके बाद प्रभात ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दी और दिन रात मेहनत करने के बाद भी प्रभात पहले प्रयास में इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। लेकिन स्वर्ण प्रभात ने हार नहीं मानी और दोबारा से तैयारी में जुट गए और 2016 में होने वाली यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने एक बार फिर से प्रयास किया और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। 2016 में यूपीएससी के दूसरे प्रयास में प्रभात ने 105वीं रैंक हासिल की थी। परीक्षा पास करने के एक साल बाद तक स्वर्ण प्रभात की ट्रेनिंग चलती रही और 2017 में उन्हें बिहार कैडर से आईपीएस अधिकारी नियुक्त किया गया, इसके बाद से आज तक प्रभात बिहार में ही काम कर रहे हैं।
Swarn Prabhat SSP Motihari: मोतिहारी में पोस्ट से पहले थे गोपालगंज के एसपी
आईपीएस स्वर्ण प्रभात की पोस्टिंग मोतिहारी में सितंबर 2024 में हुई थी, लेकिन इससे पहले भी प्रभात कई अलग-अलग जगहों पर तैनात रहे हैं। मोतिहारी में पोस्टिंग होने से पहले उनकी पोस्टिंग गोपालगंज में हुई थी। 1 जनवरी 2023 में प्रभात ने गोपालगंज के एसपी का पद संभाला था। गोपालगंज में सभी अपराधि आईपीएस स्वर्ण प्रभात से डरते थे क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई शराब माफियाओं को जेल भेजा था। मोतिहार में भी उन्होंने मादक पदार्थ तस्करी, बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की।
विधानसभा में भी हुई चर्चा
आईपीएस स्वर्ण प्रभात का नाम हाल ही में हुई बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान चर्चा में आया था। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने एसपी स्वर्ण प्रभात की तारीफ में कहा कि, ‘जाइए मोतिहारी में स्वर्ण प्रभात एसपी हैं, एक दिन में 200-200 घरों की कुर्की-जब्ती होती है।’ अब एक बार फिर से होली पर हुड़दंगियों के खिलाफ कड़े निर्देश देने की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं।