HBSE Exam: हरियाणा बोर्ड की रद्द हुई परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, यहां देखे नया शेड्यूल
HBSE Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बोर्ड की रद्द की गई परिक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया हैं। आइए जानें किस दिन होगी परीक्षा
Top Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने रद्द परीक्षाओं को पुन: आयोजित करने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया हैं। बोर्ड से संबंधित परीक्षा केंद्र सर्वोदय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय डिढारा तावडू पर 26 मार्च, 2025 को परीक्षा केन्द्र पर नकल की वजह से रद्द कर दी गई थी। यहां पर परीक्षा की पवित्रता को भंग कर दिया गया था।
इसी के चलते यह निर्णय लिया गया था। आपको बता दें कि यह परीक्षा भंग होने के कारण रद्द कर दी गई थी। अब यह रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी हिन्दी विषय की पुन: परीक्षा का 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को इस बार नए परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर, नुह में दोपहर 12:30 से लेकर सायं 03:30 बजे तक करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में नूंह में जमकर नकल करवाई गई थी। नकल करवाने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गए थे। इसी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया था।
आपको अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इस केंद्र पर एम.एस.डी.वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, तावडू, मेवात पब्लिक वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, खोरी कलां, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, तावडू एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, तावडू के 216 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इस बारें में अधिक जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पुन: परीक्षा के बारे सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
इस बार इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से लेकर सायं 03:30 बजे तक रहेगा। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एटमिट कार्ड भी जारी कर दिया हैं। बोर्ड की तरफ से कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे तक केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी सुरत में केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों की पूरी गहनता के साथ में तलाशी ली जाएगी।
बोर्ड की तरफ से इस बारे में नोटिस जारी किया गया हैं कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए रोल नंबर के अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षार्थी विद्यालय की वर्दी में व विद्यालय की ओर से जारी किए गए आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें।