Haryana News: हरियाणा में TGT के 3427 पदाें पर होगी भर्ती, जानें सारी डिटेल
Haryana News:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार टीजीटी के खाली पदों को जल्द भरने जा रही हैं।आइए जानें इस खबर में कि किन विषयों के टीचरों की होगी भर्ती
Top Haryana: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में अब अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार काफी तेज गति से काम कर रही हैं। इसी दिशा में सरकार अब राज्य के सरकारी स्कूलों में टीजीटी के खाली पदों को भरने के लिए योजना बना रही हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 14 हजार 235 स्कूलों और इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का रेशनलाइजेशन कर दिया हैं।
सरकार की तरफ से अभी हाल ही में टीजीटी के 7500 पदों पर भर्ती की गई थी। इन सभी को स्कूलों में नियुक्ति भी दी जा चूकी हैं। प्रदेश के कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर अध्यापकों की कमी हैं। बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों के कुल 1 लाख 15 हजार 325 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 15 हजार 659 पद खाली हैं। सरकार इन सभी पदों को भरने के लिए काफी तेजी से काम कर रही हैं। सरकार की तरफ से रेगुलर भर्ती भी की जा रही हैं।
इसके साथ ही सरकार की तरफ से कौशल रोजगार के माध्यम से भी भर्ती की जा रही हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों का बंदोबस्त करने की योजना बना ली है। मेवात कॉडर में जेबीटी के 1456 खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग-पत्र भेजा था। इस पर आयोग अब तक लिखित परीक्षा का आयोजन करवा चूका हैं। इसका परिणाम आयोग की तरफ से अभी तक जारी नहीं किया गया हैं।
आयोग की तरफ से जल्द ही इसका परिणाम भी जारी कर दिया है। हरियाणा कैडर में पीआरटी के पदों पर भी सरकार की नई भर्ती करवा सकती हैं। आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित पीआरटी की लिस्ट विभाग को दी जाएगी। इसके बाद ही इन्हें मेवात के स्कूलों में तैनात किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में टीजीटी के 3 हजार 427 पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को इंडेन्ट भेज दिया है।
निगम के द्वारा इन पदों पर कांट्रेक्ट के आधार पर टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानि की पीजीटी के 4 हजार 780 पदों को भरने के लिए पहले ही हरियाणा लोकसेवा आयोग को मांग-पत्र भेजा हुआ है। पीजीटी के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं। एचपीएसी 4 हजार 780 शिक्षकों में से 1672 शिक्षकों का चयन करके उन्हे नियुक्ति पत्र भी दे दिए हैं।