Haryana news: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन

Haryana news: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रकिया शुरू कर दी गई है, आइए जानें किस प्रकार से कर सकते है आवेदन
 

Top Haryana: हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बी. आर. काम्बोज ने दी।

ग्रेजुएशन कोर्स में ऐसे होगा एडमिशन
कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 10वीं और 12वीं के बाद अलग-अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट के ज़रिए एडमिशन मिलेगा। 2+4 वर्षीय B.Sc (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला 10वीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर होगा।

चार वर्षीय कोर्स जैसे B.Sc (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, B.F.Sc (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), B.Sc (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस, B.Sc (ऑनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, B.Sc (ऑनर्स) फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस और B.Tech बायोटेक्नोलॉज। इन सभी कोर्सों में दाखिला 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। B.Tech (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) और B.Tech (LEET) में एडमिशन हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा आयोजित Joint Entrance Test 2025 और LEET 2025 की मेरिट के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें-Haryana CET Exam: 17 लाख उम्मीदवारों की तैयारी, परीक्षा केंद्रों की होगी पुलिस वेरिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिला
पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सों में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में नीचे दिए गए विषयों में PG कोर्स करवाए जा रहे हैं।

  • एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स
  • एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन
  • एग्री-मेटियोरोलॉजी
  • एग्रोनॉमी
  • जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग
  • नेमेटोलॉजी
  • प्लांट पैथोलॉजी
  • एंटोमोलॉजी (कीट विज्ञान)
  • सीड साइंस और टेक्नोलॉजी
  • सॉयल साइंस
  • फलों और सब्ज़ियों से जुड़ी साइंस
  • सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री
  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • PhD इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट

पीजी डिप्लोमा कोर्स
PG डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें दाखिला नीचे दिए गए विषयों में होगा।

  • कम्यूनिकेशन स्किल इन इंग्लिश
  • इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन
  • रिमोट सेंसिंग और GIS एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट
  • ह्यूमन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स
  • स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन

आवेदन की शर्तें और फीस

  • इन कोर्सों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का हरियाणा का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार 500 रुपये है।
  • SC, BC, EWS और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए फीस 375 रुपये रखी गई है।

कहां करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन फार्म और कोर्स की पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध है।छात्र समय पर आवेदन करें और सही कोर्स का चयन करके अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।

यह भी पढ़ें-HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नियमित व ओपन स्कूल का रिजल्ट किया जारी, यहां पर देखें अपना परिणाम