Group D Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली 52 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रकिया और योग्यता 

Rajasthan Group D Bharti 2025:बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है, दरअसल सरकार ने ग्रुप डी के खाली पड़े 52 हजार से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया है, आइए जानें कैसे करें आवेदन...

 

Top Haryana, Rajasthan Desk: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSSSB) की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बंपर पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। जो भी अभियार्थी सरकारी नौकरी की खोज में हैं और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है।

सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर तय तारीख के अंदर ऑनलाइन आवेदन भर सकते है और इसके बाद से कोई भी किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

Rajasthan Group D Bharti 2025: के लिए पदों की जानकारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से इस भर्ती के तहत ग्रुप डी के जरिए आने वाले कुल 52 हजार 453 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 46 हजार 931 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 हजार 522 पद आरक्षित किए गए हैं।

Rajasthan Group D Bharti 2025: के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थीयों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आवेदन की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक अधिसूचना को जरूर चेक कर लें।

Rajasthan Group D Bharti 2025:के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर भर्ती विज्ञापन पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर सबमिट कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद उम्मीदवार अन्य जानकारी भरकर अपना फॉर्म आसानी से भर दें और बाद में इसे एक बार चेक जरूर कर लें।

Rajasthan Group D Bharti 2025: के लिए एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के लिए  600 रुपये आवेदन फीस रखी गई है।

राजस्थान राज्य के एससी/ ओबीसी (एनसीएल)/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन फीस 400 रुपये रखी गई है।

नोट 

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है की वो सभी फॉर्म भरने से पहले एक बार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दिए गए दिशा- निर्देशों को जरूर पढ़ लें, ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।