राजस्थान में निकली पुलिस, पटवारी और टीचर के पदों पर बम्पर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

राज्य के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा करी है कि पुलिस, पटवारी और टीचर के 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया है, आइए जानें पूरी जानकारी विस्तार से...
 

Top Haryana, Rajasthan Desk: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कई अहम घोषणाएं की हैं। खुशी की बात यह है कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा और रोजगार से जुड़ी घोषणाएं की गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य के उन जिलों में नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का घोषणा किया है। नए कॉलेज खुलने से राज्य के युवाओं को टेक्निकल एजुकेशन और रोजगार के अवसर मिल सकेगे। इतना ही नहीं, इसके अलावा CM ने विभिन्न सरकारी विभागों में अनेक भर्तियों का भी ऐलान किया है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा कि है कि स्कूल शिक्षकों के 10 हजार पद, पुलिस विभाग में 10 हजार पद, पटवारी के 4 हजार पद और वन विभाग में 1 हजार 750 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी घोषणा की है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री रोजगार सहायता योजना की शुरुआत करेगे। जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे।

सरकार द्वारा ग्रुप डी के 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही घोषणा के दौरान कहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप डी/ग्रेड 4 सेवा के लिए 53 हजार 749 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू की जाएगी। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो राजस्थान चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के युवाओं  को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी दी जाएगी।

जानें आवेदन फीस कितना होगा?

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये का आवेदन फीस भुगतान करनी होगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर, अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये रखी गई है। 

जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

  • उसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर जाएं।

  • उसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जरूरी डिटेल सबमिट करें।

  • उम्मीदवार उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  • अपने आवेदन की जांच करें और उसके बाद सबमिट कर दें।

  • उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।