Best Course After 12th: 12वीं के बाद बनान चाहते है अच्छा करियर तो करे ये बेस्ट कोर्स

12 ke bad konsa course kare: आपको भी 12वीं के बाद बढ़िया सैलरी वाली नौकरी चाहिए, तो बच्चे इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ेगी और नौकरी भी अच्छी सैलरी वाली मिलेगी।
 

Top Haryana, New Delhi: यूपी और सीबीएसई (CBSE - Central Board of Secondary Education) बोर्ड के पेपर इन दिनों चल रही है। 12वीं के पेपर दे रहे बच्चो के दिमाग में कई सवाल चल रहे हैं। हर बच्चा सोच रहा है कि ऐसा कौन-सा कोर्स करें, जिसमें वह सार्थक हो जाएं। इन सभी विषयो पर बलिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अनेक ऐसे अच्छे कोर्स हैं, जिन्हें बच्चे कर सकते हैं।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर बलिया के कुलपति (Vice Chancellor) प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा, "परीक्षा के समय बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए"। बच्चे खूब मेहनत, लगन ,धैर्य, पूरी क्षमता और मनोयोग से परीक्षा दे। आपका रिजल्ट शानदार जरूर आएगा। फिलहाल बच्चों के सामने एक बड़ी चिंता और परेशानी आ रही है कि आगे आखिर वो ऐसा कौन सा कोर्स करें कि सफलता जरूर हासिल हो।
12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें स्टूडेंट्स
इस कोर्स का नाम बीए एलएलबी है। यह कोर्स 5 साल का बहुत शानदार है। इसमें बीए के साथ एलएलबी (Bachelor of Laws) की भी डिग्री मिल जाती है। लॉ का क्षेत्र बहुत बड़ा है। उसके बच्चे न्यायपालिका में तो जाते ही है यहां तक की जो जमीन की पंजीकरण के अधिकारी सब रजिस्टार होते हैं। इसके अलावा, वकील, कॉर्पोरेट सेक्टर, न्यायालय, या सरकारी एजेंसियों में इसके छात्रों की मांग होती हैं। बीए एलएलबी (Bachelor of Laws) का कोर्स छात्रों में कला, सामाजिक पृष्ठभूमि, आलोचनात्मक सोच और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का विकास करता है। इससे बच्चो को कम समय में दो डिग्री मिल जाती है।
कम फीस में हो जाएगी पढ़ाई
बीए एलएलबी (Bachelor of Laws) कोर्स को करने के लिए बच्चे हैदराबाद और बेंगलुरु जाते थे। जहां सेमेस्टर के अनुसार एक से डेढ़ लाख फीस लगती है। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में 35 से लेकर 36 हजार रुपए फीस है। साल की गणना के अनुसार फीस और कम हो जाती है। बहुत दूर जाकर बच्चे अनेक समस्याओं का सामना करते थे।अब आप अपने गृह जनपद में रहकर कम पैसे में हैदराबाद और बेंगलुरु जैसी पढ़ाई कर सकते हैं।