RBI Repo Rate: कम होगी घर और कार की EMI, 50 लाख के होम लोन पर कितने पैसे बचेंगे, लगातार दूसरी बार घटी ब्याज दरें

 रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है, लगातार 2 माह में दूसरी बार रेपो रेट घटा दिया है। ऐसे में होम और ऑटो लोन सभी तरह के खुदरा कर्ज पर मिलेगा।
 
Top Haryana, New Delhi: रिजर्व बैंक में नया गवर्नर की तैनाती के बाद से महज 2 माह के भीतर बैंकों की ब्‍याज दरें 0ण्50 प्रतिशत कम हो गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI के नए गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने फरवरी के बाद अब अप्रैल में भी लगातार दूसरी बार रेपो रेट 0ण्25 प्रतिशत घटा दिया है। 
इसका सीधा असर ग्राहक की ओर से लिए गए कर्ज की EMI पर पड़ेगा। भले ही आपका लोन पुराना है या फिर आप अभी नया लोन लेने की सोच रहे हो। विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सरकारी और निजी बैंकों ने ज्‍यादातर लोन की ब्‍याज दरें रेपो रेट से अभी जोड़ दी हैं। जल्द ही कटौती का फायदा भी ग्राहकों मिलना शुरू हो जाता है।

जानें कितनी कम होगी ईएमआई

रेपो रेट में कटौती के साथ ही आमजन के मन में यह कैलकुलेशन भी शुरू हो गई है कि नई दर के अनुसार ईएमआई पर उनका कितना पैसा बचेगा। साल 2025 में अभी तक लोन की ब्‍याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कमी आने के बाद आपके होम लोन और ऑटो लोन पर EMI कितनी घट जाएगी। रेपो रेट में इस कटौती के बाद होम और ऑटोलोन के 2 आंकड़ों के जरिये बचत का आंकड़ा जारी किया जा रहा हैं। अब आपको यह समझना आसान हो जाएगा कि आरबीआई के इस फैसले का असल में कितना फायदा होगा।

जानें 50 लाख के होम लोन पर कितनी होगी बचत

मान लीजिए फरवरी से पहले आपके होम लोन की ब्‍याज दर 8 50 प्रतिशत थी। जो अब घटकर अब केवल 8 प्रतिशत ही रह गई है। इस लिहाज से अगर आपने 50 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लिया था तो हर महीने जो आपकी ईएमआई 43.391 रुपये जाती थी। इस ब्‍याज दर पर पूरे टेन्‍योर में आपको सिर्फ ब्‍याज के रूप में 54 लाख 13 हजार 878 रुपये चुकाने पड़ते। लेकिन अब 0.50 फीसदी ब्‍याज दर घटने के बाद होम लोन की प्रभावी दर हो गई 8 फीसदी और आपकी ईएमआई घटकर आ गई 41 हजार 822 रुपये पर।