EPFO में बड़ा बदलाव, करोड़ों लोगों की जिंदगी में आएगा सुधार
EPFO New Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सरकार एक नया बड़ा बदलाव किया है, जिसके जरिए अब करोड़ों लोगों को इसका सीधा फायदा पहुंचने वाला है, आइए जानें इसके बारें में...
Top Haryana, New Delhi: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक इंटरव्यू में बताया कि आने वाले दिनों में EPFO का नया वर्जन 3.0 लॉन्च किया जाएगा, जो पूरी तरह से डिजिटल और ऑटोमैटिक होगा। इससे लोगों को फंड निकालने, क्लेम करने और अन्य सेवाओं में पहले से ज्यादा सुविधा और तेजी मिलेगी।
नया सिस्टम होगा आसान और तेज़
मंत्री ने कहा कि नया वर्जन मई या जून तक लॉन्च होगा। इस वर्जन के आने के बाद EPFO का कामकाज पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। अब लोगों को फॉर्म भरने या ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ OTP वेरिफिकेशन के जरिए वे अपने खाते को अपडेट कर सकेंगे, पेंशन की जानकारी देख सकेंगे और पैसे निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें- 22 साल तक मां और पति ने दिया धोखा, बेटी ने जब पकड़ा दोनों को एक साथ, तो हो गई हैरान
EPFO का नया सिस्टम ऐसा होगा जिससे पैसे निकालने की प्रक्रिया एटीएम जैसी तेज़ और आसान हो जाएगी। ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की मदद से पैसा सीधा और जल्दी बैंक खाते में पहुंच जाएगा।
IT प्लेटफॉर्म से मिलेगी ताकत
सरकार एक मजबूत IT प्लेटफॉर्म बना रही है ताकि EPFO से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह और सरल तरीके से मिलें। मंत्री ने कहा कि EPFO के पास अभी 27 लाख करोड़ रुपए का फंड है, जिस पर 8.25% ब्याज दिया जा रहा है।
पेंशन और बीमा योजनाओं से होगा इंटीग्रेशन
सरकार का प्लान है कि EPFO को दूसरी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और श्रमिक जन धन योजना के साथ जोड़ा जाए, ताकि लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं मिलें।
स्वास्थ्य सेवाएं भी होंगी बेहतर
मंडाविया ने बताया कि अब ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के तहत आने वाले लोग आयुष्मान भारत योजना के लिस्टेड अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज पा सकेंगे। निजी चैरिटी अस्पतालों को भी इस दायरे में लाने की योजना है। वर्तमान में ESIC लगभग 18 करोड़ लोगों को इलाज की सुविधा देता है।
गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी फायदा
मंत्री ने कहा कि गिग वर्कर्स यानी जो लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे स्विगी, जोमैटो आदि पर काम करते हैं, उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी। अभी इनकी संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है, जो आने वाले 5 साल में 2 करोड़ तक पहुंच सकती है।
सरकार ने 15 अप्रैल को स्विगी के साथ एक समझौता किया है, जिससे इन वर्कर्स को रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे। स्विगी अब राष्ट्रीय कैरियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर अपनी नौकरियां लिस्ट करेगा। इससे लगभग 12 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
शिकायतें हुईं कम
EPFO ने पिछले साल वर्जन 2.01 लॉन्च किया था, जिससे शिकायतों का समाधान तेज हुआ और अब शिकायतें पहले से आधी से भी कम हो गई हैं। नए वर्जन 3.0 के आने के बाद ये प्रक्रिया और बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें- 22 साल तक मां और पति ने दिया धोखा, बेटी ने जब पकड़ा दोनों को एक साथ, तो हो गई हैरान