World Tuberculosis Day 2025: पूरी दुनिया में वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है इस दिन, जानें इसके लक्षण और इलाज
World Tuberculosis Day 2025: टीबी बैक्टीरिया से होने वाली संक्रामक बीमारी है, जो शरीर के लिए बहुत खतरनाक बीमारी है, टीबी के लक्षण और इलाज खास तरह के होते है।
Top Haryana, New Delhi: पूरे विश्व में में हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे (World Tuberculosis Day 2025) मनाया जाता है, टीबी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इस दिन का उद्देश्य होता है।
टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया की वजह से होती है, यह बैक्टीरियल संक्रमण है जो फेफड़ों पर सीधा असर डालता है, यह दिमाग और रीढ़ जैसे शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है, ट्यूबरक्लोसिस होने के लक्षण और किस तरह इससे बचा जा सकता है, जानें इस खबर में।
टीबी के प्रकार
ट्यूबरक्लोसिस (World Tuberculosis Day 2025) 2 तरह के होते है, पहला लेटेंट टीबी है जिसमें आमतौर पर लोग बीमार नहीं होते है, इसमें शरीर में कीटाणु तो होते है लेकिन आपका इम्यून सिस्टम इसे फैलने से बचा लेता है, ये संक्रामक नहीं होता है और इसमें लक्षण साफतौर पर दिखाई नहीं देते है।
शरीर में होने की वजह से ये कभी भी एक्टिव हो सकता है, दूसरे तरह के टीबी को एक्टिव टीबी कहा जाता है, इसमें कीटाणु बहुत जल्दी पूरे शरीर में फैलने लगते है जिससे आप बीमार पड़ जाते है और एक्टिव टीबी संक्रामक होता है।
टीबी के लक्षण
लेटेंट टीबी के लक्षण नहीं होते है, स्किन या ब्लड टेस्ट के माध्यम से ही पता लगाया जा सकता है, एक्टिव टीबी (World Tuberculosis Day 2025) में 3 हफ्ते से अधिक समय तक कफ बना रह सकता है, छाती में दर्द, खांसी में खून आना, थकान, बुखार, भूख ना लगना और वजन कम हो जाना इसके मुख्य लक्षण है, इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहे है तो डॉक्टर से संपर्क कर अपना टेस्ट जरूर करवाएं।
टीबी के कारण
फ्लू की तरह हवा के माध्यम से फैलने वाले बैक्टीरिया से टीबी (World Tuberculosis Day 2025) होता है, यह एक संक्रामक बीमारी है और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही फैलती है, HIV के मरीजों और अस्पताल में काम करने वाले लोगों में इसका खतरा अधिक होता है।
हेल्दी इम्यून सिस्टम से टीबी बैक्टीरिया से लड़ा जा सकता है लेकिन आपको HIV, डायबिटीज, सिर या गर्दन का कैंसर है या फिर आपका वजन कम है तो आपको ये बीमारी आसानी से हो सकती है, क्रोहन रोग और सोरायसिस की दवाएं लेने वालों में भी टीबी होने की संभावना अधिक होती है।
टीबी का संक्रमण
टीबी की बीमारी संक्रामक तो है लेकिन ये आसानी से नहीं फैलती है, आप किसी एक्टिव टीबी (World Tuberculosis Day 2025) मरीज के साथ लंबे समय तक रहते है तो आपको ये होने की संभावना होती है, ये बीमारी ज्यादातर ऑफिस में काम करने वाले लोगों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों से होता है, इसके कीटाणु किसी सतह पर नहीं होते है और ना ही हाथ मिलाने से फैलती है
टीबी का इलाज
टीबी के इलाज (World Tuberculosis Day 2025) के शुरुआती दौर में ही जरूरी होता है, मरीज इलाज के दौरान भरपूर पौष्टिक खाना खाएं, रोजाना एक्सरसाइज करें और सामान्य जिंदगी व्यतीत करें, समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहें। 6 से 9 महीने तक कई दवाओं का सेवन करके टीबी का इलाज हो सकता है।