Traffic chalaan : ई-चालान से बचने के लिए लोगों ने बना लिया ये जुगाड़
TOP HARYANA: देश भर में रोजाना लोग चालान से बचाव करने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते है। लोग सरकार के नियमों को ताक पर रख कर रोजाना अपनी यात्रा करते है। जिससें वे किसी फर्जी तरीके को अपनाकर इस चालान देने से बच जाए। अक्सर हम देखते है कि वाहनों के कागज पूरे न होने के चलते लोग ऐसा ही काम करते है। लोग बचाव के लिए रोजाना नए तरीकों का प्रयोग करते है।
पुलिस को धोखा देने के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी से धोखा खा जाते है। लोग अक्सर ऐसा इसलिए करते है क्योंकि वो चाहते है कि हम पुलिस को धोखा देकर बच जाएंगे। क्योंकि कागजों की कमी के कारण लोग नए- नए तरीकों को अपनाते है। ऐसे ही अब हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर CCTV कैमरे भी लगवाए हैं। इन कैमरों की मदद से अब ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी जो इन नियमों को तारतार करते है।
देश में हो रही सडक दुर्घटनाओं की अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा मौते हेसमेट न पहनने के कारण हुई है। ऐसे में सरकार ने अब कैमरो से ऐसे लोगों पर शिकजा कसने की योजना बनाई है जोकि इन नियमों की अवहेलना करते है। ताकि कोई भी वाहन अगर नियमों को तोड़ता है तो कैमरे में उसकी नंबर प्लेट को रीड करके उसका सारा डेटा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के पास में भेज देते हैं।
और फिर उसके बाद में उस वाहन को चलाने वाले के खिलाफ E-challan कर दिया जाता है। लोग अब सरकार से भी आगे निकल चुके है लोग इस E-challan से बचने लिए अलग-अलग तरह की ट्रिक खोज ली है।
नंबर प्लेट के साथ में छेड़छाड़
नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करके कुछ लोगों ने अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप या कोई सटीकर लगाकर अपने वाहन की प्लेट का छुपा रहे हैं। कुछ वाहन चालक तो इतने शातिर होते है कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट से वाहन का नंबर तक मिटा दे रहे हैं, कुछ लोग नंबर प्लेट का एक डिजिट ही गायब कर दे रहे हैं।
फरीदाबाद के कुछ ऑटो चालक वाहन की नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटका देते है ताकि कैमरे के अन्दर वाहन की नंबर प्लेट ना आ जाए रहे हैं, ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे है कि अगर वे रेड लाइट को पार करें या अन्य किसी ट्रैफिक नियम को तोड़ें तो कैमरे में कैद होने से बचाव किया जा सकें।