Surajkund Mela 2025: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, सूरजकुंड मेले के चलते इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें नए मार्ग...
Surajkund Mela: फरीदाबाद में 7 से लेकर 23 फरवरी तक 38वें सूरजकुंड हस्त-शिल्प मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
TOP HARYANA: हरियाणा के फरीदाबाद में 7 से लेकर 23 फरवरी 2025 तक 38वें सूरजकुंड हस्त-शिल्प मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। मेले के आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलानें के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की तरफ से इस मेले के लिए नए मार्ग भी बनाएं गए है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी जसलीन कौर ने इस बारें में बताया कि सूरजकुंड मेले के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक कई सड़क मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। जिन मार्गों पर रोक लगाई गई है इनमें पाली से शूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड तक, NHPC से सूरजकुंड और प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड तक के सड़क मार्ग शामिल हैं।
इस दौरान केवल दैनिक जरूरतो के सामान जैसे कि फल, सब्जियां, दूध, दवाईयो जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को ही इन रास्तों पर प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी रूकावट के अपने गंतव्य आसानी से पहुंच सकें।
इन रूट्स का करें इस्तेमाल
गुरुग्राम से आने वाले सभी वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे पाली चौक से अब MVN चौक की बजाय सैनिक कॉलोनी मोड होते हुए अनखीर चौक से बडखल वाले रास्ते से दिल्ली की ओर जाएं। प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व सूटिंग रेंज से सूरजकुण्ड की तरफ आने वाले वाहन चालक अब सीधे सूरजकुण्ड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद मे हाईवे के रास्ते से एंट्री कर सकते हैं।
NHPC चौक से सूरजकुण्ड के रास्ते आने वाले वाहन चालक भी फरीदाबाद शहर मे आने के लिये नेशनल हाईवे का ही प्रयोग करें।
यहां पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था
जिला प्रशासन नें पार्किंग के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया है जैसे कि हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड पर, नजदीक क्लासिक गार्डन के पास में पार्किंग, जंगल फाल पार्किंग, होटल विवेन्ता ताज के सामने भी पार्किंग की सुविधा है। राधा स्वामी सत्संग स्थल पार्किंग, होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग, राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर भी प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था की है।