Seema Haider News: क्या सीमा को भी भेजा जाएगा वापस, फिर भड़के पति गुलाम हैदर ने कहा...

Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो, जिसमें वह सीमा और उसके नए पति सचिन मीणा पर गुस्सा निकाल रहा है।
 

Top Haryana: यह वीडियो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजा जा सकता है।

गुलाम हैदर ने क्या कहा?
गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में कहा,“सीमा की अब टांगें कांप रही हैं। उसे लग रहा है मैं थक गया हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने बच्चों के लिए लड़ता रहूंगा।” गुलाम ने सीमा उसके नए पति सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह पर भी तंज कसते हुए कहा कि अब सभी को उनके किए की सजा मिलेगी। उसने सचिन को “काला बैंगन” कहकर भी ताना मारा और कहा कि अब ये ज्यादा दिन बच नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana Free Bijli: हरियाणा में घर की बिजली हो सकती है फ्री, करवाना होगा ये जरूरी काम

सीमा हैदर कौन है?

सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी। वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है और चार बच्चों की मां है। भारत आने के बाद उसने ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी कर ली। बताया गया है कि दोनों की जान-पहचान PUBG गेम के जरिए हुई थी। भारत आने के बाद सीमा ने सनातन धर्म अपना लिया और फिर सचिन से शादी की। दोनों ने नेपाल में शादी की और भारत में भी हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। हाल ही में सीमा और सचिन को एक बेटी भी हुई है।

वकील एपी सिंह का जवाब
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले की सीमा कड़ी निंदा करती है और वह इस घटना से बहुत दुखी है। एपी सिंह ने बताया कि सीमा इन दिनों अस्पताल में भर्ती है और इलाज करा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा के सभी दस्तावेज भारत सरकार, गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं। राष्ट्रपति के पास भी उसकी याचिका लंबित है। सीमा कोर्ट के सभी आदेशों का पूरी तरह पालन कर रही है और फिलहाल अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है।

क्या सीमा को भी भेजा जाएगा वापस?
केंद्र सरकार के ताज़ा निर्देश के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमा हैदर पर भी यह नियम लागू हो सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से सीमा को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है। गुलाम हैदर के ताज़ा वीडियो से साफ है कि उसे उम्मीद है कि उसकी पत्नी सीमा अब भारत में नहीं रह पाएगी और उसे वापस पाकिस्तान आना होगा।

यह भी पढ़ें- Haryana Free Bijli: हरियाणा में घर की बिजली हो सकती है फ्री, करवाना होगा ये जरूरी काम