Saheli Smart Card: महिलाओं को ही मिलेगी ये सुविधा बिल्कुल फ्री, अब जरूरी होगा 'सहेली स्मार्ट कार्ड'
Top Haryana: दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा अब सिर्फ राजधानी की रहने वाली महिलाओं को ही मिलेगी।
पहले यह सुविधा सभी महिलाओं के लिए थी चाहे वे दिल्ली की हों या बाहर की। अब सरकार ने इसमें बदलाव किया है और फ्री यात्रा के लिए 'सहेली स्मार्ट कार्ड' बनवाना जरूरी कर दिया है।
अब सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब केवल दिल्ली की निवासी महिलाएं ही बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। जो महिलाएं दिल्ली से बाहर की हैं वे अब डीटीसी या क्लस्टर बसों में मुफ्त नहीं बैठ सकेंगी।
इस फैसले को लेकर राजनीतिक बहस भी तेज हो गई है। आप और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।
सहेली स्मार्ट कार्ड क्या है?
सरकार ने मुफ्त यात्रा के लिए जो नया कार्ड शुरू किया है, उसे ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ नाम दिया गया है। इस कार्ड में महिला का नाम और फोटो होगा और यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी किया जाएगा।
यह कार्ड उसी तरह काम करेगा जैसे दिल्ली मेट्रो या नोएडा मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल होता है।
अब महिलाओं को पिंक टिकट की जगह ‘पिंक पास’ यानी यह सहेली स्मार्ट कार्ड दिखाना होगा तभी उन्हें फ्री यात्रा की अनुमति मिलेगी।
कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
अगर आप दिल्ली की निवासी महिला हैं और यह कार्ड बनवाना चाहती हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे।
जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र (Address Proof),पासपोर्ट (अगर हो तो बेहतर) और बैंक द्वारा मांगे गए KYC डॉक्युमेंट्स। इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ही आपको यह कार्ड मिलेगा।
राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू
इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार की सोच छोटी है और वह केजरीवाल सरकार की शुरू की गई जन-कल्याण योजनाओं को बंद कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बने 6 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ा काम नहीं किया गया है।