RRB ALP Result 2025: इंडियन रेलवे का यह परिणाम हुआ जारी, जल्दी से करें चेक, CBT-2 की शुरू कर दें तैयारियां 

RRB ALP Result 2025: आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है, CBT 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किए हुए अभ्यर्थी।

 

TOP HARYANA: RRB की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए सीबीटी-1 का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद से अभ्यर्थियों को RRB ALP Tier 1 result जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RRB की ओर से नतीजे जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी CBT 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अगले चरण CBT 2 में शामिल होना होगा। इसलिए अभ्यर्थी अभी से टियर 2 एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दें, इस भर्ती के माध्यम से कुल 18 हजार 799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

CBT-2 एग्जाम की तैयारियां

जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही टियर-2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि वे भर्ती के अगले चरण के लिए पास हो जायेंगे, वे अभी से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-2) एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दें ताकी आसानी से एग्जाम क्रैक हो जाए।

CBT-2 एग्जाम पैटर्न

CBT-2 एग्जामिनेशन में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 175 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न पत्र दो भागों में होगा, पहले भाग में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

दूसरे भाग में अभ्यर्थियों से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा, यदि आपको कोई उत्तर आपको पूर्ण रूप से न मालूम हो तो तुक्का लगाने से बचें। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

कैसे चेक कर सकेंगे RRB ALP CBT 1 Result

  • RRB ALP रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले RRB चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 01/2024 पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।

  • अब आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करनी है।

  • इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है।