RBI New Rule: CIBIL Score को लेकर आरबीआई ने बनाएं नए नियम, जानें इसके बारे में..
TOP HARYANA: RBI ने एक ब्यान को जारी करते हुए बताया की अगर आपका CIBIL Score अच्छा रहेगा तो आपको बैंक से लोन आसानी से मिलेगा, और इसे अच्छा बनाए रखने के लिए आपको पेमेंट से डिफॉल्ट नहीं होना है। समय से EMI यानि की लोन की मासिक किस्तों का भुगतान करें और कभी डिफॉल्ट ना करें, वरना ऐसा करने सेआपका सिबिल बुरी तरह से प्रभावित होगा।
सिबिल के खराब हो जाने के कारण कोई भी बैंक आपको लोन नही देगा। आरबीआई के अनुलार अब ग्राहकों का Credit Score हर 15 दिन में अपडेट करना होगा। ये नए नियम 1 जनवरी 2025 से प्रभावी रुप से लागू हो गया है। RBI ने कहा है कि बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब Credit Score को जल्द अपडेट करें। Credit इंस्टीट्यूशंस को ग्राहक की Credit इंफॉर्मेशन हर महीने देना अनिवार्य होता है।
देश के केंद्रीय बैंक ने सभी Credit इन्फॉर्मेशन कंपनियों से ये कहा है कि जब भी कोई बैंक या कोई एनबीएफसी किसी भी ग्राहक की Credit रिपोर्ट को चेक करता है तो उस ग्राहक को इसके बारें में जानकारी भेजा जाना जरूरी है। यह जानकारी उस ग्राहक को SMS या ईमेल के जरिए भेजी जा सकती है। Credit Score को लेकर कई प्रकार की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते रिजर्व बैंक ने ये फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अगर किसी ग्राहक की किसी प्रार्थना को अस्वीकार किया जाता है तो उसे इसकी वजह बतानी जरूरी है।
इससे ग्राहकों को यह जाननें में आसानी होगी कि किस कारण से उसकी प्रार्थना को खारिज किया गया है। रिक्वेस्ट को खारिज किए जाने की वजहों की एक सूची बनाकर उसे सभी Credit इन्स्टीट्यूशन को भेजनी है। रिजर्व बैंक के अनुसार देश की Credit कंपनियों को साल में एक बार फ्री में Credit Score अपने सभी ग्राहकों को मुहैया करावाना होगा इसके लिए Credit कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर एक लिंक जारी करना होगा, ताकि ग्राहकों को आसानी से अपनी Credit रिपोर्ट मिल सकें।
इससे साल में एक बार ग्राहकों को अपना CIBIL Score के बारें में पता चल जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अगर कोई भी ग्राहक डिफॉल्ट होने की कगार पर है तो डिफॉल्ट की रिपोर्ट करने से पहले उस ग्राहक को इसके बारें में बताना जरूरी है। देश में लोन देने वाली संस्थाएं SMS या ई-मेल भेजकर ग्राहकों को सभी जानकारी शेयर करें। इसके अलावा, लोन बांटने वाली संस्थाएं नोडल अफसर रखें। नोडल अफसर Credit Score से जुडी शिकायतों को सुलझाने का काम करेंगे।