Railway News: इस स्टेशन पर अब रुकेंगी चार अहम ट्रेनें, रेलवे ने लिया यात्रियों के हित में बड़ा फैसला

Railway News: रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए इस रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों को रोकने का फैसला लिया है, आइए जानें पूरी खबर...
 

Top Haryana: उत्तर पश्चिम रेलवे ने करणी माता मंदिर के श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन पर अब चार प्रमुख ट्रेनें रुकेंगी। यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक (ट्रायल) आधार पर आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने इसकी जानकारी दी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें अब देशनोक स्टेशन पर रुकेंगी और उनका समय क्या होगा।

1. राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22463/22464)
यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर और फिर वापस दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सप्ताह में दो बार चलती है। 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर जब 13 जून 2025 से चलेगी तो देशनोक स्टेशन पर सुबह 06:56 बजे पहुंचेगी और 06:58 बजे रवाना होगी। 22464 बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला की ओर जाने वाली यह ट्रेन 10 जून 2025 से देशनोक स्टेशन पर शाम 18:34 बजे पहुंचेगी और 18:36 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा की शेरनी, मंडी आदमपुर की बॉक्सर ने इंटरनेशनल मुकाबले में झटका सिल्वर मेडल

2. सिकंदराबाद - हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22737/22738)
यह भी सप्ताह में दो बार चलने वाली ट्रेन है जो दक्षिण भारत के सिकंदराबाद से हरियाणा के हिसार तक चलती है। 22737 सिकंदराबाद से चलकर जब 10 जून 2025 को आएगी, तो देशनोक स्टेशन पर सुबह 11:42 बजे पहुंचेगी और 11:44 बजे रवाना होगी। 22738 हिसार से सिकंदराबाद जाने वाली यह ट्रेन 13 जून 2025 को देशनोक पर शाम 19:52 बजे पहुंचेगी और 19:54 बजे रवाना होगी।

3. साबरमती - जम्मूतवी एक्सप्रेस (19223/19224)
यह ट्रेन प्रतिदिन चलती है और गुजरात के साबरमती से जम्मू तक यात्रियों को ले जाती है। 19223 साबरमती से चलकर 9 जून 2025 को देशनोक स्टेशन पर रात 22:34 बजे पहुंचेगी और 22:36 बजे रवाना होगी। 19224 जम्मूतवी से साबरमती जाने वाली ट्रेन 9 जून से देशनोक पर रात 01:00 बजे पहुंचेगी और 01:02 बजे रवाना होगी।

4. भगत की कोठी - जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225/19226)
यह भी प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन है जो जोधपुर के पास भगत की कोठी से जम्मूतवी तक जाती है।19225 भगत की कोठी से चलकर 9 जून को देशनोक स्टेशन पर सुबह 10:52 बजे पहुंचेगी और 10:54 बजे रवाना होगी। 19226 जम्मूतवी से भगत की कोठी आने वाली यह ट्रेन 8 जून से देशनोक पर शाम 16:06 बजे पहुंचेगी और 16:08 बजे रवाना होगी।

यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे का यह फैसला खासतौर पर करणी माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। देशनोक स्टेशन पर इन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव से अब यात्रा और अधिक सुगम और सुलभ हो जाएगी। यात्रियों से आग्रह है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन नए ठहराव समयों को ध्यान में रखते हुए बनाएं। रेलवे की यह पहल स्थानीय विकास और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें- Expressway Toll: टोल की नई दरें लागू, जानिए कितना लगेगा अब टैक्स