ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! मां कामाख्या और अयोध्या के लिए नई ट्रेन होगी शुरू, जानें टाइम टेबल
Top Haryana: रेलवे ने मां कामाख्या जाने वालों को खुशखबरी दी है। रेलवे लखनऊ से डिब्रूगढ़ तक नई ट्रेन सेवा शुरू करने वाला है, जिससे मां कामाख्या के दर्शन आने वाले दिनों में अब और आसानी से हो सकेंगे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।
ऐसे में जल्द ही गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच New Train का संचालन हो सकता है। इसका route उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के दायरे में भी होगा। इन दोनों जोन से भी ट्रेन के संचालन को सहमति मिल गई है। रेलवे से मिली सूचना के मुताबिक यह ट्रेन अयोध्या धाम और गोरखपुर होकर जाएगी और हफ्ते में एक दिन चलेगी।
डिब्रूगढ़ से लखनऊ तक यात्रा में समय लगभग 41 घंटे लगेंगा। ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे गोरखपुर, 10:10 बजे अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 1:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। रास्ते में कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर व छपरा गांव में इसका स्टॉपेज होने की पुरी उम्मीद है।
लगाए जाएंगे कुल 22 कोच
ट्रेन में General, Sleeper, Third AC, second AC और First AC समेत कुल 22 Cocah लगाए जाएंगे। इस ट्रेन का किराया कितना होगा, ये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से बाद में सामने आएगा। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की सहमति के बाद इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
बोर्ड के निर्देश के क्रम में 21 फरवरी को प्रस्ताव को पुरी तरह से तैयार कर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अंतिम मंजूरी लेने के लिए भेज दिया है और जल्द से जल्द प्रस्ताव देने को कहा गया है।
हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद
Railwaay Board से भी इस ट्रेन को हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस Train की शुरुआत से कामाख्या जाने वालों के साथ साथ अयोध्या में भगवान राम मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में काफी राहत होगी। इस ट्रेन के चलने से जहां अयोध्या धाम और कामाख्या देवी जाने के लिए एक और ट्रेन बढ़ जाएगी, वहीं यह फिलहाल में डिब्रूगढ़ के लिए एकमात्र ट्रेन संचालित है।