New expressway: मुंबई से लेकर गोवा का सफर होगा आसान, NHAI ने की बड़ी घोषणा, जानें....

New expressway: देश की बॅालीवुड नगरी से गोवा तक का सफर अब बिल्कुल ही आसान होनें वाला है, जानें क्या है खास प्लान
 

TOP HARYANA: मुंबई से गोवा जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में NHAI ने हाईवे पर यात्रा के समय को कम करने  के लिए एक नया Expressway बनाने  का ऐलान किया है। इसके बननें के बाद से मुंबई से लेकर गोवा का रास्ता बहुत ही आसान हो जाएगी। जानें कि NHAI जल्द ही  कहां पर बनाने जा रहा है।

 जानकारी के अनुसार यह Expressway JNPT के पास पगोटे से लेकर पुराने पुणे हाईवे चौक जंक्शन तक बनेगा इसकी कुल लंबाई 30 KM होगी।  सरकार के खास प्रोजेक्ट पर लगभग 3,700 करोड़ रुपये की लागत होने की संभावना है। यह लगभग ढ़ाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे अटल सेतु से गोवा को जाने वाले हाईवे तक का सफर अब 20 से 30 मिनट में पूरा हो जाएगा।

यह Expressway कई महत्वपूर्ण राजमार्गों को भी साथ में जोडेगा। जिन को यह साथ में जोडेगा वे इस प्रकार से है, उरण से लेकर चिरनेर हाईवे, गोवा हाईवे और पुणे हाईवे को जोड़ेगा। आने वाले समय में इसको आलिबा से विरार मल्टीमॉडल कॉरिडोर, मुर्बाड से लेकर जुन्नर हाईवे, समृद्धि हाईवे और नासिक हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। यह वडोदरा से लेकर मुंबई तक ग्रीनफील्ड हाईवे के साथ में भी जुड़ेगा।

इससे बंदरगाह से हवाई अड्डे के क्षेत्रों में माल की ढुलाई काफी आसान होगी और इससे गोवा, पुणे और मुंबई के बीच यात्रा का समय कम होगा।जानकारी के अनुसार, यह नया Expressway अटल सेतु के सेवरी छोर के लिंक से जुड़ेगा।

इसके आगे के विस्तार करने के लिए इसे आलिबाग से लेकर विरार मल्टीमॉडल कॉरिडोर, मुर्बाड से लेकर जुन्नर हाईवे, समृद्धि Expressway, और पडघा के पास नासिक हाईवे से जोड़ेंगे। यह दिल्ली और मुंबई कॉरिडोर के वडोदरा से लेकर मुंबई ग्रीनफील्ड Expressway का भी हिस्सा बनेगा।

चौक तक का शुरुआती हिस्सा आलिबाग-विरार कॉरिडोर के समानांतर एक रिंग रोड की तरह काम करेगा, जिससे बिना रुकावट के यात्रा सुगम होगी।

NHAI करेगा ऑर्डर

NHAI जल्द ही इस काम के आदेश जारी करेगा और निर्माण कार्य लगभग 7 महीनों के अंदर शुरू होने की आशंका है। NHAI के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यह कॉरिडोर 10,000 से अधिक वाहनों के लिए यातायात को सुव्यवस्थित करेगा।

ये वाहन वर्तमान में अलग-अलग हाईवे के टुकड़ों का प्रयोग करते है। इस प्रकार के प्रयोग से जाम की समस्या पैदा होती है। इस नए हाईवे से सड़कों पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी और यात्रा का समय बचेगा।