Haryana news: CM के तौर पर नायब सिंह सैनी ने पहली बार फहराया तिरंगा,युवाओं के लिए की ये घोषणाएं...

Haryana news: हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर बोले... 
 

TOP HARYANA: हरियाणा में आज 67वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रेवाड़ी में बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार ध्वजारोहण किया। इसके बाद में सीएम ने कहा कि हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है कि देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलन में हरियाणा ने अहम भूमिका निभाई थी।

हरियाणा के अंबाला से ही स्वतंत्रता की शुरुआत हुई थी। इसी योगदान को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की मासिक पेंशन को हर महीने 40 हजार रुपये कर दी है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने शहीदों को दी जाने वाली राशि को भी दोगुना कर दिया है। सरकार ने इस राशि को 1 करोड़ रुपये कर दी है।

प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों को सरकार की सीधी भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। सरकार की ओर से अब तक किसानों के अकाउंट में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।

इसके अलावा बीजेपी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल में 2 लाख सरकारी नौकरी देंगे। वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में तिरंगा फहराया। इनके अलावा राज्य के कुछ मंत्रीयों ने भी तिरंगा फहराया श्रुति चौधरी ने भिवानी में, अरविंद शर्मा ने चरखी दादरी में, राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में, हिसार में गौरव गौतम ने, झज्जर में राजेश नागर ने

जींद में महिपाल ढांडा ने, करनाल में श्याम सिंह राणा ने, नूंह में मंत्री आरती राव ने, पलवल में विपुल गोयल ने, पानीपत में स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने, रोहतक में कृष्णलाल पंवार ने, सिरसा में मंत्री कृष्ण बेदी ने, सोनीपत में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌ढा ने,रणबीर गंगवा ने यमुनानगर में,अंबाला में सांसद रेखा शर्मा ने, फतेहाबाद में सांसद रामचद्र जांगड़ा ने, कुरूक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल ने, महेंद्रगढ़ में सांसद धर्मबीर ने,कैथल में सांसद किरण चौधरी ने तिरंगा फहराया।

गणतंत्र दिवस के इस मौके पर प्रदेश के ओलिंपियन हरविंद्र सिंह और साहित्यकार डॉ. संतराम को पद्मश्री का सम्मान दिया जा रहा है। CID चीफ सौरभ सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया जा रहा है। सीआईडी चीफ को ये सम्मान उनके द्वारा किए गए कामों के लिए दिया जा रहा है। इस प्रकार की खबरों के लिए आप हमें फॅालो कर सकतें है।